अनोखी परंपरा : बहू की विदाई के वक्त ससुर पहनते हैं साड़ी, महिलाओं की तरह करते हैं श्रृंगार, लगाते हैं ठुमके

राजगढ़ के सारंगपुर में पाल समाज के मोहनपाल सिंह के बेटे की शादी थी। बारात झांसी के टहरौली गांव में गई थी। शादी में बारातियों के बीच समधनों ने समधियों को महिलाओं की तरह सजाया, उनका श्रृंगार किया और उन्हें साड़ी पहनाकर उनसे डांस करवाया। इस दौरान महिलाएं गालियां देती रही और समधी ठुमके लगाते रहे।

राजगढ़ : हमारे देश में शादियां उत्सव की तरह मनाई जाती हैं। इस दौरान अलग-अलग जगह अलग-अलग परंपराएं भी निभाई जाती हैं। कहीं समधन और समधी के बीच हंसी-ठिठोली तो कहीं साली और सरहज के बीच मजाक। आपने भी न जाने कितनी परंपराओं और रीति-रिवाजों को देखा होगा और उनके बारे में सुना भी होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी परंपरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पढ़ आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वैसे तो यह परंपरा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में मनाया जाता है लेकिन यह चर्चा में एकाएक तब आ गया जब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) से गई एक बारात में इसे मनाया गया। 

महिलाओं की तरह सजे-संवरे समधी 
दरअसल, राजगढ़ के सारंगपुर में पाल समाज के मोहनपाल सिंह के बेटे की शादी थी। बारात झांसी के टहरौली गांव में गई थी। शादी में बारातियों के बीच समधनों ने समधियों को महिलाओं की तरह सजाया, उनका श्रृंगार किया और उन्हें साड़ी पहनाकर उनसे डांस करवाया। इस दौरान महिलाएं गालियां देती रही और समधी ठुमके लगाते रहे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-घोड़ी पर बैठी दुल्हन घरवाले बने बाराती, शादी का अनोखा Video बना चर्चा का विषय

बारातियों ने बनाया वीडियो
जब यह अनोखी परंपरा निभाई जा रही थी, तब सभी बाराती ठहाके लगा रहे थे। उनमें से कुछ ने समधियों के डांस का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया। जब बारात वापस गांव पहुंची तो हर तरफ की चर्चा होने लगी। 

इसे भी पढ़ें-शादी में दूल्हा दुल्हन की गजब एंट्री... जिसने भी देखा नजारा हैरान रह गया, देखें Video
 

परंपरा के पीछे की कहानी
इस परंपरा को लेकर कहा जाता है कि ब्रज में जब गोपियों के साथ भगवान कृष्ण ने रास रचाया, लीला की। उसी की तरह यह परंपरा मनाई जाती है। इसमें लड़की की विदाई के समय सभी समधियों को महिलाओं की तहर कपड़े पहनाकर उनको सजाया जाता है। सजाते वक्त महिलाएं गाली गीत गाती हैं। इससे माहौल हंसी-मजाक का बना रहता है और खुशी-खुशी लड़की की विदाई की जाती है। इतना ही नहीं इससे दो परिवारों और गांव के बीच परस्पर मजबूत संबंध भी बनता है।

इसे भी पढ़ें-Valentine Day: राजा-रानी से बढ़कर है यह लव स्टोरी, पत्नी को गिफ्ट में देने के लिए बनवा दिया दूसरा ताजमहल

इसे भी पढ़ें-Valentine : सिंधिया की पत्नी की वो खासियतें, जिसे देख पहली मुलाकात में दिल दे बैठे थे महाराज, फिर बनी महारानी


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News