'मोहर्रम पर मरने से मिलती है जन्नत?', मां ने कहा- हां और 15 साल की बेटी ने लगा ली फांसी

 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग 15 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि बेटी ने सुसाइड करने से पहले अपनी मां से पूछा कि आज मोहर्रम है और इस दिन मरने से किसी को जन्नत मिलती है क्या?

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2021 10:52 AM IST / Updated: Aug 21 2021, 04:53 PM IST

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग 15 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि बेटी ने सुसाइड करने से पहले अपनी मां से पूछा कि आज मोहर्रम है और इस दिन मरने से किसी को जन्नत मिलती है क्या?, मां ने यू हीं कह दिया हैं और बेटी ने अगले ही पल कमरे में जाकर कर ली खुदखुशी।  

नादानी में दुनिया छोड़ गई मासूम बेटी
दरअसल, यह घटना इंदौर शहर के रावजी बाजार क्षेत्र की है। जहां शुक्रवार शाम राबिया नाम की लड़की ने नादानी में यह खौफनाक कदम उठाया। किसी तरह परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टर ने पहुंचते ही बच्ची को मृत घोषित किया गया। बेटी की इस घटना से पूरा परिवार सदमें में है।

'इमाम हुसैन शहीद हुए थे जिसे आज मौत मिलेगी वो जन्नत जाएगा'
परिवार ने बताया कि कुछ सालों पहले राबिया की सहेली की स्कूल की पिकनिक टूर के दौरान छूले से गिरने से मौत हो गई थी। जिससे राबिया को गहरा सदमा लगा और वह अजोबोगरीब बातें करनी लगी थी। उसकी इन बातों को सुनकर अक्सर उसे डांट देते थे। लेकिन मोहर्रम के दिन उसने अचानक मां से पूछा कि आज ही के दिन इमाम हुसैन शहीद हुए थे? क्या आज जिन लोगों की मौत होती है तो उन्हें शहादत मिलती है? वह जन्नत में जाएंगे? मां ने बेटी को चुप कराने के लिए हां बोल दिया। लेकिन उनको क्या पता था कि उनकी मासूम बेटी जन्नत के चलते दुनिया छोड़कर जली जाएगी।

Share this article
click me!