'मोहर्रम पर मरने से मिलती है जन्नत?', मां ने कहा- हां और 15 साल की बेटी ने लगा ली फांसी

 मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग 15 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि बेटी ने सुसाइड करने से पहले अपनी मां से पूछा कि आज मोहर्रम है और इस दिन मरने से किसी को जन्नत मिलती है क्या?

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक नाबालिग 15 साल की लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि बेटी ने सुसाइड करने से पहले अपनी मां से पूछा कि आज मोहर्रम है और इस दिन मरने से किसी को जन्नत मिलती है क्या?, मां ने यू हीं कह दिया हैं और बेटी ने अगले ही पल कमरे में जाकर कर ली खुदखुशी।  

नादानी में दुनिया छोड़ गई मासूम बेटी
दरअसल, यह घटना इंदौर शहर के रावजी बाजार क्षेत्र की है। जहां शुक्रवार शाम राबिया नाम की लड़की ने नादानी में यह खौफनाक कदम उठाया। किसी तरह परिजन उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लाए, लेकिन डॉक्टर ने पहुंचते ही बच्ची को मृत घोषित किया गया। बेटी की इस घटना से पूरा परिवार सदमें में है।

Latest Videos

'इमाम हुसैन शहीद हुए थे जिसे आज मौत मिलेगी वो जन्नत जाएगा'
परिवार ने बताया कि कुछ सालों पहले राबिया की सहेली की स्कूल की पिकनिक टूर के दौरान छूले से गिरने से मौत हो गई थी। जिससे राबिया को गहरा सदमा लगा और वह अजोबोगरीब बातें करनी लगी थी। उसकी इन बातों को सुनकर अक्सर उसे डांट देते थे। लेकिन मोहर्रम के दिन उसने अचानक मां से पूछा कि आज ही के दिन इमाम हुसैन शहीद हुए थे? क्या आज जिन लोगों की मौत होती है तो उन्हें शहादत मिलती है? वह जन्नत में जाएंगे? मां ने बेटी को चुप कराने के लिए हां बोल दिया। लेकिन उनको क्या पता था कि उनकी मासूम बेटी जन्नत के चलते दुनिया छोड़कर जली जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार