युवती की 3 दिन बाद होने वाली थी शादी, BJP नेता ने साले के साथ मिलकर किया अपहरण, 21 दिनों तक गैंगरेप

सिंगरौली जिले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की शादी 30 जनवरी को होनी थी। लेकिन आरोप है कि युवती का 27 फरवरी को अपहरण कर लिया गया। पहले तो लड़की के परिवार वालों ने उसी दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

सिंगरौली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) में एक शर्मनाक वारदात सामने आई है। एक युवती को उसकी शादी से तीन दिन पहले दबंग नेता ने अगवा कर लिया। साले के साथ युवती को अगवा करने के बाद 21 दिनों तक युवती से गैंगरेप (Girl kidnapped and gang raped) किया गया है। पुलिस ने युवती को अगवा करने और गैंगरेप के आरोप में बीजेपी नेता, उसके साले के खिलाफ केस दर्ज कर साले को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सिंगरौली की है। 

शादी के तीन दिन पहले घर के बाहर से अपहरण

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिंगरौली जिले की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की शादी 30 जनवरी को होनी थी। लेकिन आरोप है कि युवती का 27 फरवरी को अपहरण कर लिया गया। पहले तो लड़की के परिवार वालों ने उसी दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। करीब 21 दिनों बाद पीड़िता का पता चला तो उसे 19 फरवरी को बालाघाट से छुड़ाया गया था। इसके बाद पुलिस ने जब युवती का बयान लिया तो सबके होश उड़ गए। 

युवती ने बताया कैसे अगवा कर किया गैंगरेप

पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र गुप्ता और कोमल गुप्ता ने उसे जबरदस्ती कुछ पदार्थ सुंघाने के बाद उसके घर के बाहर से अगवा किया था। युवती को जब होश आया, तब उसने खुद को जबलपुर के समीप पाया। इसके बाद धर्मेंद्र उसे बालाघाट के लिए एक बस में ले गया और युवती के साथ रेप किया। युवती ने अपहरण के बाद 21 दिनों तक गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी बीजेपी नेता कोमल गुप्ता अभी फरार चल रहा है। 

चार पहिया गाड़ी से किया अपहरण

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गत माह 30 जनवरी को पीड़िता की शादी होने वाली थी। तीन दिन पहले यानी 27 जनवरी को शौच के लिए बाहर निकली थी, तभी सरई बीजेपी मंडल अध्यक्ष कोमल गुप्ता वह उसका साला कबाड़ी धर्मेंद्र गुप्ता ने जबरन उठा लिया। आरोप के अनुसार दोनों ने मुंह दबाकर चार पहिया वाहन में बैठाकर ले गए। युवती को जब होश आया, तब उसने खुद को जबलपुर में पाया।

सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि कोमल गुप्ता अभी फरार है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके साथ बलात्कार किया गया है। कोमल गुप्ता ने अपहरण में सहायता की थी। हमने दोनों आरोपियों पर उचित कार्रवाई के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:

मां की गर्भ में 35 सप्ताह तक पले शिशु को दुनिया में आने से पहले मार दिया जाएगा, कोलकाता अदालत का दुर्लभ फैसला

Karnataka Assembly में रात क्यों गुजार रहे कांग्रेस MLA, सीएम बोम्मई, येदियुरप्पा, स्पीकर की कोशिशें बेकार

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts