दर्दनाक हादसा:पेट भरने की जुगाड़ में निकले 5 मजदूरों की मौत, किसी का हाथ टूटा तो किसी की फूटी खोपड़ी

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उज्जैन. बारिश के दिनों में आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक  हदासा मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 5 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किसी का हाथ टूट हुआ था तो किसी की खोपड़ी फूट गई...
दरअसल, यह खतरनाक एक्सीडेंट उज्जैन जिले के दताना मताना क्षेत्र में शनिवार सुबह हुआ। जहां एक मजदूरों से भरी तूफान गाड़ी से सामने से आ रहे ट्रॉले से टकरा गई। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई, आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो किसी का हाथ टूट हुआ था तो किसी की खोपड़ी फूटी हुई थी। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

Latest Videos

गाड़ी के परखच्चे उड़, सवारी खून से लथपथ हाइवे पर पड़ी रही
पुलिस ने बताया कि सभी तूफान गाड़ी में सवार सभी लोग कटनी के रहने वाले थे। वह रोज की तरह शनिवार को भी नीमच मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही उनकी गाड़ी ट्रॉले  से जा टकराई। यह हदासा होते हुए गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जिसमें कुछ हाइवे पर जा गिरे तो कुछ अंदर ही फंसकर रह गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को उज्जैन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान