गाड़ी में आग लगाकर ड्राइवर को लपटों में फेंका, 6 साल की बच्ची की मौत के बाद भड़का भीड़ का गुस्सा

Published : May 14, 2022, 09:00 PM ISTUpdated : May 14, 2022, 09:05 PM IST
गाड़ी में आग लगाकर ड्राइवर को लपटों में फेंका, 6 साल की बच्ची की मौत के बाद भड़का भीड़ का गुस्सा

सार

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) में 6 साल की बच्ची की मौत से आक्रोशित लोगों ने वाहन में आग लगा दिया और उसी में धकेलकर ड्राइवर को जिंदा जलाकर मार डाला।

अलीराजपुर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर (Alirajpur) जिले में गुस्साई भीड़ ने एक गाड़ी में आग लगा दी और उसके ड्राइवर को आग की लपटों में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। लोग सड़क हादसे में छह साल की एक बच्ची की मौत से आक्रोशित थे।

एसपी सखाराम सेंगर ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है। जिला मुख्यालय से करीब 38 किलोमीटर दूर बरझार चौराहे पर पिकअप वाहन से छह वर्षीय कांजी की कुचलकर मौत हो गई थी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर मगन सिंह (43) को पकड़ा और उसकी पिटाई की। इसके बाद वाहन में आग लगा दी और मगन सिंह को आग की लपटों में धकेल दिया, जिससे मगन सिंह गंभीर रूप से झुलस गया।

यह भी पढ़ें- बारातियों को परोसना था काले हिरण का गोश्त, शिकार के बाद पुलिस से सामना हुआ तो चलाई गोली, तीन जवान शहीद

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 
एसपी सेंगर ने बताया कि बाद में मगन सिंह को इलाज के लिए गुजरात के दाहोद ले जाया गया, लेकिन शनिवार को उसकी मृत्यु हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई घटना के वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के छतरपुर से दर्दनाक खबर: 7 फेरों से पहले दुल्हन की मौत, परिवार ने लाल जोड़े की जगह उड़ाया कफन

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी