
इंदौर, इंसान जरा से पैसे के लोभ में क्या कुछ नहीं करने लगता है। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया है। जहां पुलिस ने एक महिला को अवैध गांजे बेचते हुए पकड़ा। पूछताछ में युवती ने कहा-साहब गांजा तस्कर का तो मेरा साइड बिजनेस है।
पुलिस ने महिला को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला शहर के जिंसी चौराहे पर गांजा बेच रही है। पुलिस ने एएसआई रेखा यादव की टीम में दो लेडी कांस्टेबल को मौके पर भेजा। जहां उसको रंगेहाथ गिरफ्तार किया और उसको मल्हारगंज पुलिस थाने लेकर आ गई। उसके पास से पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया।
इस वजह से दो नंबर का काम करने लगी महिला
पूछताछ में महिला ने अपना नाम शाहीन और पति का नाम अमीन बताया। उसने बताया कि उसका पति मैकेनिक का काम करता है,लेकिन उसमें गुजर बसर नहीं हो पाता तो मैं गांजा बेचने का साइड बिजनेस करने लगी। सामने आया कि युवती यह धंधा काफी लंबे समय से कर रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।