शख्स को कचरे के ढेर में एक चमकती हुई चीज दिखी तो वह उसे लेकर घर पहुंचा। बाद में एक्सपर्ट को दिखाया तो उसके होश उड़ गए। दरअसल चमकने वाली ये चीज एक हीरे का टुकड़ा थी और उसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए थी।
पन्ना(Madhya Pradesh).मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक शख्स की किस्मत ऐसे चमकी कि वह खुद पर विश्वास नही कर पा रहा है। शख्स को कचरे के ढेर में एक चमकती हुई चीज दिखी तो वह उसे लेकर घर पहुंचा। बाद में एक्सपर्ट को दिखाया तो उसके होश उड़ गए। दरअसल चमकने वाली ये चीज एक हीरे का टुकड़ा थी और उसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपए थी।
गौरतलब है कि यह हीरा पन्ना के नजदीकी गांव जरुआपुर में रहने वाले इंद्रजीत को मिला। इंद्रजीत अपनी ही पुरानी खदान से गुजर रहा था तो उसकी नजर कचरे के ढेर पर चममाते पत्थर पड़ गई। उसने उसे उठा लिया। वह घर पहुंचा और पत्थर पिता रवींद्रनाथ सरकार को दिखाया। उन्होंने इंद्रजीत को बताया कि यह पत्थर नहीं हीरा है। पिता की बात सुनकर इंद्रजीत चौंक गया। वह पत्थर लेकर सीधे हीरा कार्यालय पहुंचा।
एक्सपर्ट ने बताया 25 लाख है कीमत तो सुनकर घूम गया माथा
पिता की बात मानकर इंद्रजीत वह चमकने वाली चीज लेकर हीरा कार्यालय पहुंचा। उसने हीरा कार्यालय के रत्न पारखी अनुपम सिंह को हीरा दिखाया। अनुपम सिंह ने जांच के बाद बताया कि यह हीरा उज्ज्वल किस्म का है। इसका वजन 4.38 कैरेट है और उसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रूपये है। ये सुनने के बाद इंद्रजीत चौंक गया। उसके खुशी का ठिकाना नही रहा। उसने हीरा वहीं जमा कर दिया। अब इस हीरे
को नीलामी के लिए रखा जाएगा।
टैक्स काटकर इंद्रजीत के खाते में जमा होगी हीरे की कीमत
इंद्रजीत के इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये है। इंद्रजीत को मिलने वाली रकम से सरकार 12% रायल्टी और 1% टैक्स काट लेगी। इसके बाद रकम इंद्रजीत के खाते में जमा कर दी जाएगी। हीरा पारखी अनुपम सिंह के मुताबिक, इंद्रजीत के नाम पर फिलहाल कोई खदान पट्टा नहीं है।