बहन से थे युवक के अवैध संबंध, भाई ने जीजा के साथ मिलकर की हत्या, 80 टुकड़ों में मिला था नरकंकाल

मध्य प्रदेश के रीवा के जंगल में 80 टुकड़ों में मिले नरकंकाल के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपित आपस में रिश्तेदार हैं और उनका जीजा-साले का रिश्ता है।

रीवा(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के रीवा के जंगल में 80 टुकड़ों में मिले नरकंकाल के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपित आपस में रिश्तेदार हैं और उनका जीजा-साले का रिश्ता है। बताया जा रहा है कि जिस युवक का कंकाल है उसने आरोपित की बहन के साथ अवैध संबंध बनाए थे जिससे गुस्साए भाई ने बहन के पति के साथ मिलकर उस युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन के मुताबिक एक युवक विकास गिरी (31) निवासी गांव छुहिया सरैया, थाना मऊगंज फरवरी में अपने घर से अचानक गायब हो गया था। विकास के परिजनों ने मऊगंज थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पांच सितंबर को राहगीरों को जंगल से एक नरकंकाल छुहिया सरैया गांव से ढाई किलोमीटर दूर दुधमनिया के जंगल में दिखा। पुलिस पहुंची तो नरकंकाल के कई टुकड़े थे जो आसपास बिखरे पड़े थे। पुलिस ने कंकाल के टुकड़ों को इकट्ठा किया तो पुलिस को नरकंकाल के 80 टुकड़े मिले। पुलिस को कंकाल के बगल एक पैंट मिली जिसकी जेब में आधार कार्ड था। जिसके आधार पर पुलिस ने कंकाल की पहचान विकास गिरी(31) के रूप में की। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही थी। 

Latest Videos

अवैध संबंधों में हत्या की बात आई सामने 
पुलिस ने विकास के करीबी और दोस्तों से पूछताछ शुरू की। जिसके बाद कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। पूछताछ के दौरान यूनुस बख्श निवासी दुधमनिया का नाम सामने आया, जिससे विकास का कई बार झगड़ा हुआ था। लेकिन झगड़ा क्यों हुआ था ये बात कोई नहीं बता पाया। पुलिस ने सबसे पहले यूनुस बख्श को गिरफ्तार किया और उससे कडाई से पूछताछ की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। युनूस ने बताया कि विकास उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था। कई बार समझाया पर वह नहीं माना। उसकी बहन के साथ विकास के अनैतिक संबंध भी बन गए थे। ऐसे में वह अपने जीजा सुल्तान मोहम्मद के साथ मिलकर छुहिया सरैया गांव में लाठी-डंडे से हमलाकर विकास को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद शव को लाकर जंगल में फेंक दिया था। पुलिस ने यूनुस के जीजा सुल्तान मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया। 

चार महीने जंगल में पड़ा था शव 
पुलिस अधीक्षक रीवा नवनीत भसीन ने बताया कि विकास की हत्या करीब चार महीने पहले आशनाई के चलते की गई थी। उन्होंने कहा कि हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया था, जहां चार महीने तक पड़ा रहने से शव गल गया। जिसके बाद कंकाल की हड्डियां वन्यजीवों ने बिखेर दी होंगी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इस मामले को सुलझाया है।

इसे भी पढ़ें...

बेटे के रोज-रोज के झगड़े से परेशान था बुजुर्ग बाप, नाबालिग पोते संग मिलकर की हत्या, फिर रची ये कहानी

प्यार के नाम पर क्रूरता: बीवी बेवफा हुई तो मर्डर के बाद कर दिए कई टुकड़े, सिर और धड़ अलग-अलग गाड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान