'भाईजान' जैसी बॉडी बनाना चाहता था शख्स, झांसे में लेकर दुकानदार ने लगा दिया घोड़े का इंजेक्शन

Published : Nov 25, 2022, 09:33 AM IST
'भाईजान' जैसी बॉडी बनाना चाहता था शख्स, झांसे में लेकर दुकानदार ने लगा दिया घोड़े का इंजेक्शन

सार

फ़िल्म स्टार सलमानखान जैसी बॉडी बनाने की शौक एक युवक को भारी पड़ गई और वह अस्पताल पहुंच गया।

इंदौर( Madhya Pradesh).  फ़िल्म स्टार सलमानखान जैसी बॉडी बनाने की शौक एक युवक को भारी पड़ गई और वह अस्पताल पहुंच गया। दरअसल युवक को सलमान जैसा शरीर बनाने का शौक इस कदर चढा की उसने एक दवा दुकानदार के कहने ओर घोड़े को लगाया जाने वाला इंजेक्शन लगवा लिया। जिसके बाद उसकी सेहत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मामला इंदौर के विजय नगर क्षेत्र का है। यहां के छोटा बांगड़दा निवासी जय सिंह दो माह से जिम जा रहा था। उनसे डाक्टर की सलाह के बगैर प्रोटीन और एक इंजेक्शन लिया, जो घोड़ों को लगाया जाता है। इसके बाद उसकी हालत बिगड गई। लिवर मैं सूजन आ गई और पेट दर्द होने लगा। बताया जा रहा कि एक दवा के दुकानदार ने उसे झांसे में लेकर घोड़े वाला इंजेक्शन लगवाया था।

दो महीने में बदल जाएगी बॉडी कहकर दिया गया था धोखा

जय सिंह को दवा दुकानदार ने इस कदर झांसे में लिया था कि वह कुछ समझ ही नही सका।उसने जय सिंह से कहा था कि प्रोटीन और इंजेक्शन लेने के बाद दो माह में चेंज नजर आने लगेगा। लेकिन पहला डोज लेने के बाद ही तबीयत खराब हो गई। अब पुलिस यह पता करने में जुटी है कि दुकान संचालक और कितने लोगों को इस तरह के डोज की सलाह दे चुका है।

डॉक्टर के पास पहुंचा तो सामने आई हकीकत
तबियत खराब होने के बाद जब जय सिंह डाक्टर के पास पहुंचा तो उसे दुकानदार के झांसे का पता चला। डॉक्टर ने बताया कि उसने जो इंजेक्शन लगाया है वह घोड़ों को लगाया जाता है।इस मामले में जयसिंह के परिजनों ने विजय नगर पुलिस में शिकायत की है। पुलिस ने दुकान संचालक मोहित आहुजा  के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर