मिमिक्री का मास्टरमाइंड है ये नटवरलाल, SP-विधायक बनकर कई राज्यों के लोगों को बना चुका है शिकार

Published : Jan 14, 2020, 08:05 PM IST
मिमिक्री का मास्टरमाइंड है ये नटवरलाल, SP-विधायक बनकर कई राज्यों के लोगों को बना चुका है शिकार

सार

60 लोगों से एसपी, विधायक, मजिस्ट्रेट बनकर लाखों ठगी करने वाले राजस्थान में नटवरलाल नाम से फेमस बदमाश गिरफ्तार किया गया। 9 जनवरी को इंदौर में विधायक को फर्जी नाम से फोन करके 10 लाख रुपए ठगने की कोशिश थी।

इंदौर, फोन पर खुद को पुलिस अफसर और विधायक बताकर फर्जी पहचान के बूते कई राज्यों में ठगी करने वाला बदमाश पकड़ा गया। मिस्टर नटवरलाल से फेमस राजस्थान का शातिर बदमाश सुरेश घांची उर्फ भेरिया मंगलवार को धर दबोचा गया।

MLA से फोन पर कहा-मैं SP बोल रहा हूं, 10 लाख अकाऊंट में डाल दो...
दरअसल, बदमाश ने 9 जनवरी को इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को फोन कर 10 लाख रुपए ठगने की कोशिश थी। उसने विधायक को कॉल किया और अपना परिचय इंदौर के पुलिस अधीक्षक एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के रूप में दिया था। उसने विधायक को कहा- उसके परिजन को 10 लाख रुपये की तुरंत आवश्यकता है और वह एक बैंक खाते में यह रकम जमा कर दें।

आरोपी ने ऐसे फर्जी कॉल कर विधायक को किया फोन
आकाश विजयवर्गीय को बदमाश के कॉल पर शक हुआ तो उन्होंने शहर एसपी यूसुफ कुरैशी को फोन किया तो पता चला कि उन्होंने तो ऐसी कोई बात ही नहीं की। ठगी के कॉल के बाद संदेह होने पर विधायक की ओर से पुलिस को इस शख्स के बारे में शिकायत की। जांच  के दौरान पुलिस अधीक्षक कुरैशी ने कहा- शातिर ठग ने विधायक को जिस फोन नम्बर से कॉल किया, उसे उसने ट्रूकॉलर ऐप पर "एसपी इंदौर" के नाम से पहले ही पंजीकृत कर लिया था।

कई लोगों की आवाज निकालने में माहिर है बदमाश
वर्मा ने बताया, "महज आठवीं तक पढ़ा घांची "मिस्टर नटवरलाल" के नाम से कुख्यात है। वह किसी व्यक्ति की आवाज एक बार सुनने के बाद उसकी नकल करने में माहिर है। उसने राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और अन्य सूबों में फर्जी पहचान के बूते राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और अमीर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।" उन्होंने बताया कि घांची लोगों को ठगी के जाल में फांसने के लिये खुद को फोन पर पुलिस या प्रशासन का आला अधिकारी, न्यायाधीश अथवा जन प्रतिनिधि बताता था।

एसपी, विधायक, मजिस्ट्रेट बनकर  करता है ठगी
बता दें कि आरोपी  एसपी, विधायक, मजिस्ट्रेट बनकर 16 जिलों में 60 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है।  जोधपुर, जयपुर व मारवाड़ जंक्शन में विधायक के नाम से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। माउंट आबू में मजिस्ट्रेट के नाम से 6 लाख रुपए ठग चुका है। आरोपी मिमिक्री का माहिर है, वह किसी की एक बार आवाज सुनने के बाद वैसी ही आवाज निकल लेता है और किस को शक तक नहीं होती।


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मप्र में हड़कंपः थैलेसीमिया पीड़ित 4 बच्चों को HIV, सरकारी अस्पताल में चढ़ाया था खून
अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर