मिमिक्री का मास्टरमाइंड है ये नटवरलाल, SP-विधायक बनकर कई राज्यों के लोगों को बना चुका है शिकार

60 लोगों से एसपी, विधायक, मजिस्ट्रेट बनकर लाखों ठगी करने वाले राजस्थान में नटवरलाल नाम से फेमस बदमाश गिरफ्तार किया गया। 9 जनवरी को इंदौर में विधायक को फर्जी नाम से फोन करके 10 लाख रुपए ठगने की कोशिश थी।

इंदौर, फोन पर खुद को पुलिस अफसर और विधायक बताकर फर्जी पहचान के बूते कई राज्यों में ठगी करने वाला बदमाश पकड़ा गया। मिस्टर नटवरलाल से फेमस राजस्थान का शातिर बदमाश सुरेश घांची उर्फ भेरिया मंगलवार को धर दबोचा गया।

MLA से फोन पर कहा-मैं SP बोल रहा हूं, 10 लाख अकाऊंट में डाल दो...
दरअसल, बदमाश ने 9 जनवरी को इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को फोन कर 10 लाख रुपए ठगने की कोशिश थी। उसने विधायक को कॉल किया और अपना परिचय इंदौर के पुलिस अधीक्षक एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के रूप में दिया था। उसने विधायक को कहा- उसके परिजन को 10 लाख रुपये की तुरंत आवश्यकता है और वह एक बैंक खाते में यह रकम जमा कर दें।

Latest Videos

आरोपी ने ऐसे फर्जी कॉल कर विधायक को किया फोन
आकाश विजयवर्गीय को बदमाश के कॉल पर शक हुआ तो उन्होंने शहर एसपी यूसुफ कुरैशी को फोन किया तो पता चला कि उन्होंने तो ऐसी कोई बात ही नहीं की। ठगी के कॉल के बाद संदेह होने पर विधायक की ओर से पुलिस को इस शख्स के बारे में शिकायत की। जांच  के दौरान पुलिस अधीक्षक कुरैशी ने कहा- शातिर ठग ने विधायक को जिस फोन नम्बर से कॉल किया, उसे उसने ट्रूकॉलर ऐप पर "एसपी इंदौर" के नाम से पहले ही पंजीकृत कर लिया था।

कई लोगों की आवाज निकालने में माहिर है बदमाश
वर्मा ने बताया, "महज आठवीं तक पढ़ा घांची "मिस्टर नटवरलाल" के नाम से कुख्यात है। वह किसी व्यक्ति की आवाज एक बार सुनने के बाद उसकी नकल करने में माहिर है। उसने राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और अन्य सूबों में फर्जी पहचान के बूते राजनेताओं, सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों और अमीर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है।" उन्होंने बताया कि घांची लोगों को ठगी के जाल में फांसने के लिये खुद को फोन पर पुलिस या प्रशासन का आला अधिकारी, न्यायाधीश अथवा जन प्रतिनिधि बताता था।

एसपी, विधायक, मजिस्ट्रेट बनकर  करता है ठगी
बता दें कि आरोपी  एसपी, विधायक, मजिस्ट्रेट बनकर 16 जिलों में 60 से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है।  जोधपुर, जयपुर व मारवाड़ जंक्शन में विधायक के नाम से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। माउंट आबू में मजिस्ट्रेट के नाम से 6 लाख रुपए ठग चुका है। आरोपी मिमिक्री का माहिर है, वह किसी की एक बार आवाज सुनने के बाद वैसी ही आवाज निकल लेता है और किस को शक तक नहीं होती।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह