
इंदौर (मध्य प्रदेश). सोशल मीडिया के युग में सेल्फी का क्रेज आजकल के युवाओं में किस कदर हावी है कि वह कहीं भी जाते हैं और सेल्फे लेने लगते हैं। एक फोटो के चक्कर में वह सबकुछ भूल जाते हैं। इसके चलते कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं और अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ता है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सेल्फी लेते समय एक MBBS स्टूडेंट लड़की के साथ बड़ा हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।
फोटो क्लिक होने से पहले ही चली गई जान
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा इंदौर के राजेंद्रनगर इलाके में शनिवार रात को सामने आया है। जहां 21 साल की नेहा आरसे अपने भाई के साथ घूमने निकली थी। दोनों घूमते-घूमते राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान नेहा का ओवरब्रिज से पैर फिसला और वह नीचे गिर गई। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं बच सकी।
लॉकडाउन में घर आई थी MBBS स्टूडेंट
मृतक लड़की सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में MBBS की थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते दो महीने पहले वह अपने घर इंदौर आई हुई थी। नेहा के पिता राजेंद्र आरसे पॉली हाउस चलाते हैं। बताया जाता है कि हादसे से पहले उसका भाई दुकान पर सामान लेने गया। इसी दौरान युवती सेल्फी लेने लगी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।