मप्र CM के नाम से युवक ने लिखा भ्रामक पोस्ट, कहा- 1 अप्रैल से बाहर निकले तो मार दी जाएगी गोली, हुआ गिरफ्तार

इस युवक ने मुख्यमंत्री के नाम से सोशल मीडिया में लिखा था कि सभी घरों में एक अप्रैल से ताला लगा दिया जायेगा और जो बाहर निकलेगा उसे गोली मार दी जायेगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2020 5:36 PM IST

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट डालने पर पुलिस ने रविवार को 30 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया।

युवक ने लिखा था कि सभी घरों में 1 अप्रैल से ताला लगा दिया जाएगा

इस युवक ने मुख्यमंत्री के नाम से सोशल मीडिया में लिखा था कि सभी घरों में एक अप्रैल से ताला लगा दिया जायेगा और जो बाहर निकलेगा उसे गोली मार दी जायेगी। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवि भदौरिया ने बताया कि सोशल मीडिया फेसबुक में भ्रामक पोस्ट डालने पर दुर्गेश भदौरिया को गिरफ्तार किया गया है, उसने ने यह फर्जी पोस्ट मुख्यमंत्री के नाम पर लिखी थी।

आरोपी पर भादंस के तहत मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि दुर्गेश ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट में लिखा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को दुखी होकर बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का सही प्रकार से पालन नहीं करने एक अप्रैल से सभी घरों में ताला डाला जाएगा और जो भी बाहर निकलेगा, उसे गोली मार दी जाएगी। सीएसपी ने बताया कि दुर्गेश के खिलाफ भादंसं की सम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

लोगों को 14 अप्रैल तक घरो में ही रहने को कहा गया है

उन्होने बताया कि दुर्गेश स्वयं को भाजपा नेता होने का दावा कर रहा है,जबकि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के चलते सरकार द्वारा पूरे देश में मंगलवार रात से लॉकडाउन लागू किया गया है। इसमें सभी लोगों को 14 अप्रैल तक अपने घरो में रहने के लिए कहा गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!