MP में कार पेड़ से टकराई, 2 परिवारों के 5 लोगों की मौत, एक गंभीर जख्मी, भांजे की बारात से लौट रहे थे

ये हादसा बैतूल के चिचोली थाना इलाके के जोगली के पास सुबह 4 बजे हुआ। इसमें गोरेगांव झल्लार निवासी राजकुमार चढोकार (38 साल), उनकी पत्नी शोभा (35 साल), अनिल श्रीराम (45 साल) निवासी इंदौर, उनके बेटे निशांतु ( 23 साल), पत्नी हेमलता की मौत हो गई। जबकि दीपा बलवंत जख्मी हैं। एक घायल को नागपुर और दूसरे को भोपाल रिफर किया गया है। 

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में बड़ा हादसा (Betul Road Accident) हो गया। यहां एक कार रोड से उतरकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 2 परिवारों के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। हादसा बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे-59 पर हुआ। कार सवार परिवार हरदा के टेमागांव में शादी समारोह में गया था। वहां से वापस भडुस लौट रहा था। घटना की वजह कोहरा बताया गया।

जानकारी के मुताबिक, बैतूल के चिचोली थाना इलाके के जोगली के पास सुबह 4 बजे हुआ। इसमें गोरेगांव झल्लार निवासी राजकुमार चढोकार (38 साल), उनकी पत्नी शोभा (35 साल), अनिल श्रीराम (45 साल) निवासी इंदौर, उनके बेटे निशांतु ( 23 साल), पत्नी हेमलता की मौत हो गई। जबकि दीपा बलवंत जख्मी हैं। एक घायल को नागपुर और दूसरे को भोपाल रिफर किया गया है। 

Latest Videos

नेवी में तैनात भांजे की शादी से लौट रहे थे
मरने वालों में इंदौर के पति-पत्नी और बेटा शामिल हैं। उनके छोटे बेटे की साल 2008 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। अनिल और उनका परिवार इंदौर के राऊ इलाके में न्यूयॉर्क सिटी में रहता था। इस कार को निशांत चला रहा था। बताते हैं कि निशांत 2008 में हुए हादसे में बाल-बाल बच गया था। उसके छोटे भाई की मौत हो गई थी। ये परिवार नेवी में तैनात भांजे की बारात से लौट रहा था। हादसे में गोरेगांव झल्लार (बैतूल) के दंपती भी नहीं बचे। राजकुमार और शोभा गोरेगांव झल्लार के निवासी हैं। 

पुलिस बोली- कोहरे की वजह से हादसा हुआ...
पुलिस के मुताबिक, चिचौली से 6 किमी दूर जोगली शुगर मिल के पास कार बेकाबू हुई और आम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक की अस्पताल में इलाज के दौरान और एक की भोपाल ले जाते समय रास्ते में मौत हुई। हादसे में मारे गए लोग दो परिवारों के हैं। बैतूल जिले के तीन गांव- भडूस, गोरेगांव और आमला के कुछ लोग हरदा जिले के टेमागांव में आयोजित शादी में भाग लेने गए थे। कार तेज रफ्तार से जा रही थी। कोहरे की वजह से सामने का दिखा नहीं होगा और कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई होगी। 

Mumbai में दो अपराधियों ने बैंक से लूटे 2.5 लाख, विरोध पर चलाई गोली, 1 कर्मचारी की मौत

बिहार के बांका में खाना बनाते वक्त लीक हुई गैस, सिलेंडर फटा, पास में ही खेल रहे 5 बच्चों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह