भैंस के चारे को लेकर भिड़ गई पड़ोसन, जमकर बरसाए लात और घूसे, दोनों के खिलाफ थाने में दर्ज हुआ केस

गांव वालों ने मामला शांत कराया। हालांकि ममता जाटव में पड़ोसी भूरी बरैठा के खिलाफ पुलिस थाना पहुंचकर SC-ST एक्ट का मामला दर्ज कराया। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2021 1:36 PM IST

भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव के मरौली गांव में दो पड़ोसी महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। झगड़ा भैंस के चारा खाने को लेकर था। दोनों महिलाओं की लड़ाई को शांत कराने के लिए गांव वालों को बीच बचाव करना पड़ा।

थाने में शिकायत दर्ज
घटना के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष ने मारपीट की FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि ममता जाटव और भूरी देवी पड़ोसी हैं। दोनों की भैंस पास में ही बांधी जाती हैं। गुरुवार शाम एक पड़ोसी की भैंस खूंटी से छूट कर दूसरे पड़ोसी की भैंस से जा भिड़ी। चारा खाने को लेकर दोनों भैंसों की लड़ाई की जानकारी लगते हुए भूरी और ममता डंडे लेकर आ गईं।

इसे भी पढ़ें-  हल्दी की रस्म के बाद कमरे में पहुंची दुल्हन, चीखने की आवाज आई और मातम में बदल गई खुशियां

 एक महिला ने पड़ोसी महिला की भैंस को डंडे ज्यादा मार दिए। इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई और फिर बातचीत लात-घूंसों तक पहुंच गई। गांव वालों ने मामला शांत कराया। हालांकि ममता जाटव में पड़ोसी भूरी बरैठा के खिलाफ पुलिस थाना पहुंचकर SC-ST एक्ट का मामला दर्ज कराया। वहीं, भूरी बरैठा ने ममता जाटव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया दिया।   
 

Share this article
click me!