भैंस के चारे को लेकर भिड़ गई पड़ोसन, जमकर बरसाए लात और घूसे, दोनों के खिलाफ थाने में दर्ज हुआ केस

Published : Jul 16, 2021, 07:06 PM IST
भैंस के चारे को लेकर भिड़ गई पड़ोसन, जमकर बरसाए लात और घूसे, दोनों के खिलाफ थाने में दर्ज हुआ केस

सार

गांव वालों ने मामला शांत कराया। हालांकि ममता जाटव में पड़ोसी भूरी बरैठा के खिलाफ पुलिस थाना पहुंचकर SC-ST एक्ट का मामला दर्ज कराया। 

भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव के मरौली गांव में दो पड़ोसी महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। झगड़ा भैंस के चारा खाने को लेकर था। दोनों महिलाओं की लड़ाई को शांत कराने के लिए गांव वालों को बीच बचाव करना पड़ा।

थाने में शिकायत दर्ज
घटना के बाद एक पक्ष ने दूसरे पर एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष ने मारपीट की FIR दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि ममता जाटव और भूरी देवी पड़ोसी हैं। दोनों की भैंस पास में ही बांधी जाती हैं। गुरुवार शाम एक पड़ोसी की भैंस खूंटी से छूट कर दूसरे पड़ोसी की भैंस से जा भिड़ी। चारा खाने को लेकर दोनों भैंसों की लड़ाई की जानकारी लगते हुए भूरी और ममता डंडे लेकर आ गईं।

इसे भी पढ़ें-  हल्दी की रस्म के बाद कमरे में पहुंची दुल्हन, चीखने की आवाज आई और मातम में बदल गई खुशियां

 एक महिला ने पड़ोसी महिला की भैंस को डंडे ज्यादा मार दिए। इस बात पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई हो गई और फिर बातचीत लात-घूंसों तक पहुंच गई। गांव वालों ने मामला शांत कराया। हालांकि ममता जाटव में पड़ोसी भूरी बरैठा के खिलाफ पुलिस थाना पहुंचकर SC-ST एक्ट का मामला दर्ज कराया। वहीं, भूरी बरैठा ने ममता जाटव के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया दिया।   
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश