MP Panchyat Chunav 2022: तीसरे फेज के लिए वोटिंग संपन्न, 14 जुलाई को आएगा रिजल्ट, CM ने अपने गांव में डाला वोट

मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद तीन चरणों में पंचायत चुनाव हुए। प्रदेश के 29 जिलों में वाटिंग हुई। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य,  सरपंच और पंच पद के लिए वोट डाले गए। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग हुई। तीसरे फेज में प्रदेश के 39 जिलों में वोटिंग हुई। पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के परिणाम 14 जुलाई को एक साथ घोषित किए जाएंगे। तीसरे चरण में 242 जिला पंचायत सदस्य, एक हजार 916 जनपद सदस्य, छह हजार 408 सरपंच और 22 हजार 451 पंच पद के लिए वोट डाले गए। मतदान के लिए राज्यभर में 20 हजार 606 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 

MP Panchyat Chunav 2022

Latest Videos

 

इन जिलों में हुई वोटिंग
तीसरे चरण में राज्य के राजगढ़, रायेसन, सीहोर, विदिशा, खरगोन, खंडवा, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर, भिंड, श्योपुर और मुरैना जिले में पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के लिए वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होने वाली वोटिंग में राज्य के करीब 1.13 करोड़ मतदाता वोट करेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जायेगी। शांति पूर्ण मतदान के लिए 40 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'