MP Panchyat Chunav 2022: तीसरे फेज के लिए वोटिंग संपन्न, 14 जुलाई को आएगा रिजल्ट, CM ने अपने गांव में डाला वोट

मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद तीन चरणों में पंचायत चुनाव हुए। प्रदेश के 29 जिलों में वाटिंग हुई। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य,  सरपंच और पंच पद के लिए वोट डाले गए। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के अंतिम और तीसरे चरण के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग हुई। तीसरे फेज में प्रदेश के 39 जिलों में वोटिंग हुई। पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के परिणाम 14 जुलाई को एक साथ घोषित किए जाएंगे। तीसरे चरण में 242 जिला पंचायत सदस्य, एक हजार 916 जनपद सदस्य, छह हजार 408 सरपंच और 22 हजार 451 पंच पद के लिए वोट डाले गए। मतदान के लिए राज्यभर में 20 हजार 606 मतदान केंद्र बनाए गए थे। 

MP Panchyat Chunav 2022

Latest Videos

 

इन जिलों में हुई वोटिंग
तीसरे चरण में राज्य के राजगढ़, रायेसन, सीहोर, विदिशा, खरगोन, खंडवा, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उज्जैन, नीमच, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, मंदसौर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, अनूपपुर, भिंड, श्योपुर और मुरैना जिले में पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य के लिए वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होने वाली वोटिंग में राज्य के करीब 1.13 करोड़ मतदाता वोट करेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जायेगी। शांति पूर्ण मतदान के लिए 40 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara