लोगो में कोरोना महामारी को लेकर सही जानकारी पहुंचे और किस तरह सरकार द्वारा बनाई गई प्रणाली के उपयोग सही तरीके से हो सके इस विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें शहर के जनसंपर्क आयुक्त श्री पी नरहरी से बातचीत की गई।
भोपाल. लोगों में कोरोना महामारी को लेकर सही जानकारी पहुंचे और किस तरह सरकार द्वारा बनाई गई प्रणाली के उपयोग सही तरीके से हो सके इस विषय पर भोपाल इंफॉर्मेशन पोर्टल पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें शहर के जनसंपर्क आयुक्त श्री पी नरहरी से बातचीत की गई। इसका संचालन भोपाल इंफॉर्मेशन पोर्टल के एडमिन रजनीश खरे और ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल एनजीओ के फाउंडर स्पर्श द्विवेदी ने किया।
पी नरहरी जी ने बताया कि सरकार इस महामारी को शुरू से ही गंभीरता से लें रही है और लोगो की शिकायत और जरूरतों को पूरा करने के लिए एक प्रणाली सुचारु रूप से संचालित कर रही है। सरकार के सोशल मीडिया के विभिन्न हैंडल्स द्वारा भी लोगों में विस्तृत रूप से सभी जानकारियां दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय हमें समझदार नागरिक होने का परिचय देते हुए सरकार द्वारा बताई हुई बातों पर अमल करना है क्योंकि ये बातें एक्सपर्ट्स द्वारा बताया गए सुझाव को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए बनाई हुई है और इसका अमल करना हमारे लिए जरूरी है । बाहर ना निकलना, सोशल डिस्टेंस बनाए रखना, मास्क पहनना अगर हर व्यक्ति शुरू करें तो इससे लड़ा जा सकता है और बचा जा सकता है।
उन्होंने व्यूअर्स का प्रश्न देते हुए ये भी बताया कि अगर कोई इस समय सामान होल्ड कर रहें है और सरकार द्वारा मुहैया सामान लोगो तक नहीं पहुंचा रहा तो उसकी शिकायत की जाए जिससे इसपर भी एक्शन लिया जा सके। सोशल मीडिया पर सही जानकारी देखने के लिए उन्होंने बताया कि जनता सरकार द्वारा संचालित फेसबुक और ट्विटर हैंडल से सही इंफॉर्मेशन ले सकती है और अफवाह से दूर रह सकती है।
स्पर्श द्विवेदी ने उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह के ऑनलाइन जन संपर्क सत्र से लोगों को सही जानकारी मिलती है और लोग जागरूक भी होते हैं। यह कार्यक्रम जनसंपर्क विभाग, दी कन्वर्जन, ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल एनजीओ और भोपाल इंफॉर्मेशन पोर्टल के संयुक्त तत्वाधान से हुआ जिसे 4000 से ज़्यादा लोगों ने लाइव व्यू किया।