Madhya pradesh : अंबाला जेल की मिट्टी से ग्वालियर में गोडसे की प्रतिमा बनाएगी हिंदू महासभा

हिंदू (Hindu) महासभा ग्वालियर (Gwalior) में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा (Statue) स्थापित करेगी। इसके लिए वह अंबाला (Ambala) जेल (Jail) से मिट्टी लाएगी। संगठन ने मंगलवार को यह ऐलान किया है। 

ग्वालियर। हिंदू महासभा (Hindu mahasabha) ने कहा है कि वह हरियाणा (Haryana) की अंबाला सेंट्रल जेल (Central jail) से लाई गई मिट्टी से नाथूराम गोडसे (Godse) की प्रतिमा बनाएगी। संगठन ने सोमवार को यह बात कही। महासभा के कार्यकर्ता पिछले हफ्ते अंबाला की जेल से मिट्टी लाए थे, जहां गोडसे और नारायण आप्टे को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi)की हत्या के अपराध में 15 नवंबर 1949 को फांसी दी गई थी। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि इस मिट्टी से गोडसे और आप्टे की प्रतिमा बनाकर उन्हें ग्वालियर (Gwalior) में महासभा के कार्यालय में स्थापित किया जाएगा।  

मेरठ में सोमवार को लगाईं गोडसे और आप्टे की प्रतिमा
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि महासभा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मेरठ (Meerut) के बलिदान धाम में गोडसे और आप्टे की प्रतिमाएं स्थापित कीं। उन्होंने कहा- हम हर राज्य में इस तरह के बलिदान धाम का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर जिला प्रशासन ने यहां महासभा के कार्यालय में स्थापित गोडसे की प्रतिमा को 2017 में जब्त कर लिया था, जिसे अब तक नहीं लौटाया गया। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 1947 में देश के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी, जिसके कारण बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या हुई। 

Latest Videos

Asp बोले - संगठन की गतिविधियों पर नजर है
ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सत्येंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सोमवार को हिंदू महासभा का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुआ। अब तक यहां कोई प्रतिमा नहीं लगाई गई है। संगठन की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे हुए है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल