केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP को दी सौगात, 1261 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास

Published : Nov 07, 2022, 09:14 AM ISTUpdated : Nov 07, 2022, 02:48 PM IST
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP को दी सौगात, 1261 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास

सार

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंडला में 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 1261 करोड़ रुपये खर्च होंगे।  

भोपाल(Madhya Pradesh). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश को सोमवार को बड़ी सौगात दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंडला में 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 1261 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। 

केंद्रीय मंत्री गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान 1261 करोड़ रुपये की 329 किलोमीटर की पांच सड़क परियोजनाओं का पुलिस ग्राउंड मंडला में शिलान्यास किया। अब गडकरी जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपये की लागत से 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

अच्छी सड़कों से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा- शिवराज 
सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि राज्य में विभिन्न सड़क निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मार्गों को मंजूरी दी गई है। कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। इससे राज्य का पर्यटन महत्व भी बढ़ रहा है। राज्य के अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के अलावा, देश-विदेश के पर्यटक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत जानने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे राज्य में  पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

ग्रामीण और शहरियों दोनों  को लाभ
सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि सड़कों के निर्माण से न केवल पर्यटकों को बल्कि स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी को भी बेहतर सड़कों से लाभ हो रहा है। आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा किए जा रहे उद्घाटन कार्यक्रमों से मध्य प्रदेश का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा। यह सड़क क्रांति मध्यप्रदेश के महत्व और गौरव को बढ़ाएगी। इसी क्रम में सोमवार को 13 लंबी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद