केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने MP को दी सौगात, 1261 करोड़ की सड़क परियोजना का शिलान्यास

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंडला में 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 1261 करोड़ रुपये खर्च होंगे।  

भोपाल(Madhya Pradesh). केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मध्यप्रदेश को सोमवार को बड़ी सौगात दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंडला में 329 किमी की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 1261 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे। 

केंद्रीय मंत्री गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान 1261 करोड़ रुपये की 329 किलोमीटर की पांच सड़क परियोजनाओं का पुलिस ग्राउंड मंडला में शिलान्यास किया। अब गडकरी जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपये की लागत से 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Latest Videos

अच्छी सड़कों से मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा- शिवराज 
सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि राज्य में विभिन्न सड़क निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मार्गों को मंजूरी दी गई है। कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। इससे राज्य का पर्यटन महत्व भी बढ़ रहा है। राज्य के अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के अलावा, देश-विदेश के पर्यटक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत जानने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे राज्य में  पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

ग्रामीण और शहरियों दोनों  को लाभ
सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि सड़कों के निर्माण से न केवल पर्यटकों को बल्कि स्थानीय ग्रामीण और शहरी आबादी को भी बेहतर सड़कों से लाभ हो रहा है। आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिल रहा है। केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा किए जा रहे उद्घाटन कार्यक्रमों से मध्य प्रदेश का बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा। यह सड़क क्रांति मध्यप्रदेश के महत्व और गौरव को बढ़ाएगी। इसी क्रम में सोमवार को 13 लंबी सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu