रातभर तड़पते मरीजों को देख बेबस हो गए ऊर्जा मंत्री, ऑक्सीजन मिलने पर कुछ यूं घुटनों पर बैठ हुए नतमस्तक

Published : Apr 24, 2021, 06:05 PM IST
रातभर तड़पते मरीजों को देख बेबस हो गए ऊर्जा मंत्री, ऑक्सीजन मिलने पर कुछ यूं घुटनों पर बैठ हुए नतमस्तक

सार

बताते हैं कि मंत्री की बात सुनने पर कंपनी ने प्लांट पर काम बंद कराकर ऑक्सीजन प्लांट के मुंह आम लोगों की मदद के लिए खोल दिए। साथ ही एलान किया कि जब तक ऑक्सीजन की स्थिति नहीं सुधरती, कंपनी की ओर से 250 सिलेंडर दिए जाएंगे। इसका उपयोग ऊर्जा मंत्री ग्वालियर, भिंड व मुरैना के लिए करेंगे। वहीं, सूर्या कंपनी के इस फैसले के बाद ऊर्जा मंत्री ने झुक कर उनका आभार जताया।   

ग्वालियर (Madhya Pradesh) । ऑक्सीजन न मिलने से तड़प रहे लोगों को देख ऊर्जा मंत्री प्रदयुम्न सिंह तोमर बेबस नजर आए। शनिवार की सुबह नो मालनपुर स्थित सूर्या कंपनी पहुंचे और मरीजों की पीड़ा से अवगत कराया, जिसके बाद कंपनी अपने प्लांट का काम बंद कर ऑक्सीजन प्लांट के द्वार लोगों की मदद में खोल दिए, तो मंत्री की जान में जान आई। बताते हैं कि उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने अपना सिर कंपनी प्रबंधन के सामने झुका दिया। जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

यह है पूरा मामला
शुक्रवार को जेएएच के मेडिसिन विभाग के साथ ही पांच प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल में अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से हाहाकार मच गया था। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सड़कों पर निकल आए। प्राइवेट हॉस्पिटल, उसके बाद कोविड हॉस्पिटल और JAH पहुंचे। जिला प्रशासन के साथ मिलकर किसी तरह वेल्डर, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यापारियों से लेकर कई जगह ऑक्सीजन सिलेंडर अरेंज किए। लेकिन, रात में लोगों की चीख के सामने बेबस नजर आ रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार सुबह मालनपुर सूर्या कंपनी पहुंचे और पूरी स्थिति से अवगत कराए। 

स्थिति सुधरने तक 250 सिलेंडर देने का एलान
बताते हैं कि मंत्री की बात सुनने पर कंपनी ने प्लांट पर काम बंद कराकर ऑक्सीजन प्लांट के मुंह आम लोगों की मदद के लिए खोल दिए। साथ ही एलान किया कि जब तक ऑक्सीजन की स्थिति नहीं सुधरती, कंपनी की ओर से 250 सिलेंडर दिए जाएंगे। इसका उपयोग ऊर्जा मंत्री ग्वालियर, भिंड व मुरैना के लिए करेंगे। वहीं, सूर्या कंपनी के इस फैसले के बाद ऊर्जा मंत्री ने झुक कर उनका आभार जताया। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य