अस्पताल में मरीज पर पेट्रोल छिड़कर जान से मारने की कोशिश, सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हुआ खौफनाक दृश्य

सागर जिला के अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा ने बताया कि आरोपी मिलन को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का केस गोपालगंज थाने में दर्ज कर लिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2021 5:32 PM IST

सागर। दुश्मनी निकालने के लिए एक व्यक्ति ने घायल को जिला अस्पताल में घुसकर जलाकर मारने की कोशिश की है। सीसीटीवी फुटेज में घटना दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले की है। पीड़ित को बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। डाॅक्टर्स के अनुसार उसकी हालत स्थिर है। 

यह भी पढ़ेंः  1300 भारतीय SIM खरीदकर चीन भेज चुका है हाॅन, चौकाने वाले खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Latest Videos

सीसीटीवी में रिकार्ड हुआ खौफनाक मंजर

जिला अस्पताल सागर में एक व्यक्ति एंटर करता है। अस्पताल परिसर में अंदर प्रवेश करने के बाद वह इधर-उधर देखता है, फिर किनारे जाकर आग जलाता है। इसके बाद वह एक मरीज के पास पहुंचता है और उसके शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देता है। देखते ही देखते मरीज जलता हुआ चिल्लाते हुए बाहर भागता है। जल्दी से आरोपी भी निकल जाता है। जल रहे मरीज की चीख सुनकर सब आते हैं और उसकी आग बुझाते हैं। 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के डिप्टी सीएम Sisodia बोलेः भारतीय झगड़ा पार्टी बन गई है बीजेपी, राज्यों से लड़ने के अलावा कोई काम नहीं कर पा रही

क्यों जलाकर मारने की कोशिश की

दरअसल, जो व्यक्ति जिला अस्पताल में प्रवेश करता हुआ सीसीटीवी में  दिख रहा है उसकी पहचान मिलन रजक के रूप में हुई है। जबकि जिसे जलाया जा रहा है, वह दामोदर कोरी है। दोनों सागर के ही रहने वाले हैं। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसी विवाद में दामोदर घायल हुआ था और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सागर जिला के अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम कुशवाहा ने बताया कि आरोपी मिलन को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज और पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की कोशिश का केस गोपालगंज थाने में दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मिलन से पुलिस पूछताछ कर रही है। उधर, पीड़ित को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ेंः परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, जज बोलेः आश्चर्य की बात 30 साल जहां नौकरी की उसपर भरोसा नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक