
कटनी( Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कलेक्टर का एक मामले में ऐसा इंसाफ सामने आया है जिसे सुनकर लोग उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं। कटनी के कलेक्टर अवि प्रसाद ने एक वृद्धा को न्याय दिलाने के लिए कुछ ऐसा किया कि लोग उनकी खूब वाहवाही कर रहे हैं। वहीं वृद्धा उनका शुक्रिया अदा करते नहीं थक रही है।
मामला कटनी जिले के बहोरीबंद के बचैया ग्राम पंचायत का है। जहां बुजुर्ग इतिया बाई को पंचायत के रोजगार सहायक ने कागजातों में मृत घोषित कर दिया था। जिससे बुजुर्ग महिला की अक्टूबर 2021 से पेंशन बंद हो गई थी। मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर अवि प्रसाद ने इतिया बाई से मुलाकात करते हुए पंचायत के रिकॉर्ड को दुरुस्त करवाया। कलेक्टर के आदेश पर दोबारा बुजुर्ग महिला की पेंशन लगवाई गई।
रोजगार सेवक के वेतन काटकर दी गई 14 माह की पेंशन
कलेक्टर अवि प्रसाद ने इतिया बाई से मुलाकात करते हुए पंचायत के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के साथ ही रोजगार सहायक अंबुक यादव की पेमेंट से बुजुर्ग महिला को 14 महीने की पेंशन देने के निर्देश दिए। ग़ौरतलब है कि इतिया बाई को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन मिलती थी, लेकिन रोजगार सहायक अंजुब यादव की लापरवाही के चलते हितग्राही पोर्टल से महिला को मृत बताते हुए उसका नाम लिस्ट से काट दिया था, जिसके बाद साल 2021 के अक्टूबर महीने से पेंशन आना बंद हो गई थी।
बुजुर्ग ने कलेक्टर अवि कुमार को दिया धन्यवाद
महिला अपनी शिकायत लेकर साल भर से ज्यादा वक्त तक भटकती रही। इसी बीच महिला ने कलेक्टर अवि प्रसाद से मिलकर शिकायत दी, जिस पर कलेक्टर ने लापरवाह रोजगार सहायक को फटकार लगाते हुए फिर कभी इस तरह की गलती न करने की बात कहते हुए दोषी रोजगार को सजा के तौर पर उसकी पेमेंट से बुजुर्ग महिला को 14 महीने की पेंशन देने के निर्देश दिए। पेंशन मिलने के बाद इतिया बाई ने बेहद खुश हुई और उसने कलेक्टर अवि प्रसाद का आभार व्यक्त किया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।