'हम नहीं कर रहे कोई प्रयास, कमजोर बहुमत और अंतर्कलह से ग्रस्त है कमलनाथ की सरकार'

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार सुबह यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने अंतर्विरोधों और अंतर्कलह से ग्रसित है। 

भोपाल, (भाषा). हरियाणा के एक होटल में मध्यप्रदेश के सत्तापक्ष के विधायकों को भाजपा नेताओं द्वारा बंधक रखे जाने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने साफ किया है कि मध्यप्रदेश में कमजोर बहुमत पर खड़ी मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का वह कोई प्रयास नहीं कर रही है, बल्कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने ही अंतर्कलह से ग्रसित है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बुधवार सुबह यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने अंतर्विरोधों और अंतर्कलह से ग्रसित है। आप लोग देख रहे होंगे कि किस प्रकार से सरकार में उनके अपने अंदर विद्रोह हैं। भारतीय जनता पार्टी का इस पूरे प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है, ना ही भाजपा के इस तरह के कोई प्रयास हैं।’ उन्होंने कहा कि अंतर्कलह का जवाब कमलनाथ जी, सिंधिया जी और दिग्विजय सिंह जी को देना चाहिए।

Latest Videos

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘ ये पहले से ही ब्लैकमेल सरकार है। जब बनी थी तब जोड़-तोड़ के आधार पर बनी थी। इस प्रकार के घटनाक्रम में न भाजपा का कोई लेना-देना है न हमारे किसी प्रकार के प्रयास हैं।’
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'