मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उस वक्त अजब वाकया हुआ जब शिवराज सिंह चौहान के प्रोग्राम में भाषण दे रहे थे और बिजली गुल हो गई। लोग चिल्लाले सीएम साहब आवाज नहीं आ रही, लाइट चली गई
भोपाल. गर्मी शुरू होते ही मध्य प्रदेश अब बिजली संकट की ओर बढ़ रहा है। यानि जितनी खपत है उस हिसाब से बिजली नहीं आ रही है। इस बात का अहसास उस वक्त हुआ जब आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में भाषण के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। इसके बाद सीएम ने मुस्कुराते हुए पूछा-क्या कोयले का संकट है।
सीएम ने भाषण देना शुरू किया और बिजली गुल
दरअसल, यह वाकया उस वक्त हुआ जब सीएम मंच से भाषण दे रहे थे। तभी लाइट चली गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिजली गुल होने पर उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव का नाम लेकर पूछा-संजय दुबे हैं क्या...? सीएम के इस अंदाज कार्यक्रम में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और ठहाका लगाने लगे।
बिजली जाते ही होने लगी ये चर्चाएं
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को सिविल सर्विस डे के मौके पर भोपाल की प्रशासन अकादमी के प्रोग्राम में पहुंचे थे। कुछ देर पहले सीएम ने अपना भाषण शुरू किया ही था कि अचानक बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने के बाद भी सीएम अपना भाषण देते रहे। जब माइक बंद हो गया तब उनको अहसाह हुआ कि लाइट चली गई। हालांकि 5 मिनट के अंदर बिजली आ भी गई थी। लेकिन इस दौरान लोग चर्चा करने लगे थे कि जब सीएम को प्रोग्राम में लाइट जा सकती है तो सोचिए बाकियों का क्या हाल होगा।
कांग्रेस ने मजा लेते हुए सीएम पर कसा तंज
वहीं सीएम के प्रोग्राम में बिजली गुल होने पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए तंज कसा। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए कहा- सिविल सेवा दिवस पर प्रशासन अकादमी में मामाजी के संबोधन के दौरान काफी देर तक बिजली हुई गायब। माइक भी बंद। मामाजी ने कोयले संकट का भी जिक्र किया..? प्रदेश में बिजली संकट को समझा जा सकता है...