इस 8 महीने की गर्भवती महिला ने जीता सबका दिल, हर कोई था उनका दीवाना..स्वागत में बजती रहीं तालियां...

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में हुए एक मॉम्स कॉर्निवाल-फैशन शो में जब प्रेग्नेंट वूमंस ने रैंप वॉक करके अपना जलवा बिखेरा तो हर कोई उनका दीवाना था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 4, 2020 12:48 PM IST / Updated: Feb 04 2020, 06:23 PM IST

छिंदवाड़ा, अक्सर देखा जाता है कि जब कोई महिला 7 से 8 महीने की गर्भवती होती है तो वह थकावट महसूस करने लगती है। लेकिन मध्य प्रदेश में हुए एक मॉम्स कॉर्निवाल-फैशन शो जब में जब प्रेग्नेंट वूमंस ने जब रैंप वॉक करके अपना जलवा बिखेरा तो हर कोई उनका दीवाना था।

बेटे को गोद में लेकर किया रैंप वॉक
दरअसल, यह कार्यक्रम छिंदवाड़ा शहर में गर्भवती महिलाओं की जागरूकता के लिए मंगलवार के दिन रखा गया था। जिसमें प्रेग्नेंट वूमंस ने मॉडल की तरह सज-धज और मेकअप करके ड्रेसअप होकर रैंप वॉक किया। जहां उन्होंने जमकर डांस और  एंजॉय किया। वहीं फोटो में दिखाई देने वाली लेडीज ने जब अपने बेटे को गोद में लेकर रैंप वॉक किया तो हर किसी ने उनके स्वागत में तालियां बजाईं। सभी के लिए स्पेशल ड्रेस और  प्राकृतिक खाद्य उत्पादों के साथ तैयार किए गए खाने का इंतजाम था।

Latest Videos

प्रेग्नेंट वूमंस योगा और मस्ती करना चाहिए
इस फैशन शो में करीब  15 गर्भवती महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कार्यक्रम में मौजूद  डॉ. अंशुल गढ़पाले ने बताया कि गर्भवती महिलाएं जितनी ज्यादा प्रेग्रेंसी के समय खुश होंगी, उतना ही ज्यादा उनका हेल्दी बेबी होगा। प्रेग्नेंट वूमंस योगा और एक्टिव करना चाहिए। ना कि वह बिस्तर पर पड़ी रहें। क्योंकि यह पल महिलाओं के लिए बेहद खास होते हैं। इसलिए मस्ती करते रहना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम