110 KM की स्पीड से गुजरी ये ट्रेन, कंपन से गिर गई रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग

सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और और घटनाक्रम की जानकारी ली। घटनास्थल पर भुसावल, खंडवा, बुरहानपुर की आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया गया है। घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे तक खड़ी रही। इसके अलावा अन्य गाड़ियां करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुईं। इस समय अप और डाउन की सभी ट्रेनों को अथॉरिटी लेटर देकर कॉसन पर निकाला जा रहा है।

बुरहानपुर (Madhya Pradesh) । 110 की स्पीड में गुजरी पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के कंपन से जंगल में बने रेलवे स्टेशन चांदनी की बिल्डिंग ही गिर गई। यह घटना तब हुई जब रेलवे कर्मचारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर गया था। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात कर दिया गया है। हादसे के कारण आधा घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। 

यह है पूरा मामला
नेपानगर से असीगढ़ के बीच जंगल में चांदनी स्टेशन स्थित है। मंगलवार की देर शाम पुष्पक एक्सप्रेस 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गुजरी। बताते हैं कि ट्रेन जैसे ही जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग को क्रॉस किया वह उसका कंपन सहन नहीं सकी। देखते ही देखते बिल्डिंग के सामने का हिस्सा ढह गया।

Latest Videos

रेलवे कर्मचारी ने सुनाई पूरी कहानी
स्टेशन पर तैनात एएसएम प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले। भवन गिरता देख दूर हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया कि कंपन इतना तेज था कि स्टेशन अधीक्षक कक्ष की खिड़कियों के कांच फूट गए। बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए। मलबा प्लेटफॉर्म पर बिखर गया। उन्होंने इसकी सूचना भुसावल से एडीआरएम मनोज सिंहा, खंडवा एडीएन अजय सिंह, सीनियर डीएन राजेश चिकले को दी।

गाड़ियों की आवाजाही 30 मिनट प्रभावित
सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और और घटनाक्रम की जानकारी ली। घटनास्थल पर भुसावल, खंडवा, बुरहानपुर की आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया गया है। घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे तक खड़ी रही। इसके अलावा अन्य गाड़ियां करीब 30 मिनट तक प्रभावित हुईं। इस समय अप और डाउन की सभी ट्रेनों को अथॉरिटी लेटर देकर कॉसन पर निकाला जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहुंचे राष्ट्रपति और कई कैबिनेट मंत्री, कुछ और भी रहा खास
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav