राहुल नाम और गांधी सरनेम में क्या रखा है, जिस पे बीत रही उससे पूछिए

लोगों को लगता है कि युवक ने फर्जी आईडी बनवा रखी है। इसलिए कोई उस परे भरोसा नहीं करता। युवक के मुताबिक, बैंक वालों ने उसे लोन देने से मना कर दिया। यही नहीं, कोई भी मोबाइल कंपनी उसे सिम तक देने को राजी नहीं हुई।

इंदौर. वैसे तो कहा जाता है कि 'नाम में क्या रखा!' लेकिन यह बात जिस पे बीतती है, उससे पूछकर देखिए! मध्य प्रदेश के इंदौर के इसी नाम और सरनेम वाले एक युवक की पीड़ा भी जान लीजिए। युवक को इस नाम और सरनेम के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। आखिरकार उसने अपना सरनेम गांधी से मालवीय रख लिया। दरअसल, लोगों को लगता है कि युवक ने फर्जी आईडी बनवा रखी है। इसलिए कोई उस परे भरोसा नहीं करता। युवक के मुताबिक, बैंक वालों ने उसे लोन देने से मना कर दिया। यही नहीं, कोई भी मोबाइल कंपनी उसे सिम तक देने को राजी नहीं हुई।

 23 साल के राहुल गांधी (अब मालवीय) के पिता  राजेश कपड़ा व्यापारी हैं। वे पहले BSF में वॉटरमैन थे। वहां लोग उन्हें गांधी कहते थे। इसी के बाद पिता ने गांधी लिखना शुरू कर दिया। यह सरनेम उनके बेटों के नाम के साथ भी आ गया।
 
यह भी पढ़ें
सनी लियोनी के मोबाइल नंबर ने एक शख्स की जॉब खतरे में डाली
 
 राहुल ने बताया कि वो अपने भाई के नाम पर सारे बिल लेता था। क्योंकि कोई उसे राहुल गांधी नाम से बिल नहीं देता था। राहुल ने बताया कि अब उसने अपने सारे डाक्यमेंट्स लीगली मालवीय सरनेम के साथ बनवाना शुरू कर दिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts
Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता