एमपी में रिलायंस करेगा बड़ा निवेश, मजबूत करेगा 5G कनेक्टिविटी, CM शिवराज बोले यहां निवेश का अच्छा अवसर

इंदौर में आज से ग्लोबल इनवेस्टर समिट शुरू हुआ। समिट शुरू होने से पहले कई उद्योगपतियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की।

इंदौर( Madhya Pradesh).इंदौर में आज से ग्लोबल इनवेस्टर समिट शुरू हुआ। समिट शुरू होने से पहले कई उद्योगपतियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा देश में आई.टी. का अगला डेस्टीनेशन इंदौर होगा। स्वच्छता और कार्य के बेहतर वातावरण को हमने ब्रांड के रूप में स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा उद्योग और निवेश की सुगम प्रक्रियाएं, सहयोगी और उत्साहवर्धक व्यवहार, बेहतर कनेक्टिविटी और पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में निवेश के लिए मध्य प्रदेश को उपयुक्त बनाता है। सीएम ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू होने से डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, गोदरेज इण्डस्ट्री के  नादिर गोदरेज, अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के  नोएल टाटा, आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी, एक्ससेंचर की रेखा मेनन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के  निखिल आर. मेसवानी से ब्रिलिंयट कन्वेंशन सेंटर में चर्चा की।

Latest Videos

पूरे एमपी में 5G का विस्तार करेगा रिलायंस ग्रुप
रिलायंस ग्रुप पूरे एमपी में 5जी सुविधा का विस्तार करेगा
मुख्यमंत्री से चर्चा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल आर. मेसवानी ने कहा सेवा क्षेत्र में निवेश से आर्थिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। रिलायंस समूह संपूर्ण प्रदेश में तहसील स्तर तक 5जी सुविधा उपलब्ध करवाएगा। समूह प्रदेश में 175 पेट्रोल पम्प चला रहा है। इस संख्या को भी दुगुना किया जाएगा।

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी निवेश करेगा रिलायंस समूह
रिलायंस इंडस्ट्रीज के निखिल आर. मेसवानी ने कहा, रिलायंस ग्रुप सौर ऊर्जा क्षेत्र में बड़े निवेश का इच्छुक है। इसके लिए चंबल क्षेत्र में आवश्यक सर्वे और अध्ययन जारी है। रिलायंस समूह प्रदेश में टेक्सटाइल की संपूर्ण प्रोसेसिंग इकाईयों की स्थापना की दिशा में भी निवेश का इच्छुक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM