कोरोना की सबसे दुखद खबर: 8 करोड़ खर्च फिर भी किसान की मौत, 50 एकड़ जमीन भी बिक गई..लंदन के डॉक्टरों ने किया इलाज

मध्य प्रदेश से कोरोना की सबसे दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां रीवा के जाने माने किसान धर्मजय सिंह (50) की मंगलवार रात कोरोना से मौत हो गई। उनका परिवार इनके इलाज पर  8 करोड़ रुपए खर्च कर चुका था, लेकिन फिर भी वह नहीं बच सके।

रीवा (मध्य प्रदेश). कोविड महामारी की तीसरी लहर की दहशत के बीच मध्य प्रदेश से कोरोना की सबसे दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां रीवा के जाने माने किसान धर्मजय सिंह (50) की मंगलवार रात कोरोना से मौत हो गई। दुखद बात है यह कि उनका परिवार इनके इलाज पर  8 करोड़ रुपए खर्च कर चुका था, लेकिन फिर भी वह नहीं बच सके। इस घटना के बाद से पूरे जिला में शोक की लहर दौड़ गई है।

लंदन के डॉक्टर आते थे इलाज करने
दरअसल, किसान धर्मजय सिंह पिछले साल अप्रैल 2021 में कोरोना संक्रमित हुए थे। शुरुआत में उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालात लगातार बिगड़ती जा रही थी तो परिवार के लोगों ने उनको एयर लिफ्ट करके चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका करीब  254 दिन से लगातार इलाज चल रहा था। उनके इलाज के लिए लंदन के डॉक्टर मॉनिटरिंग कर रहे थे। उनको देखने लंदन से मशहूर डॉक्टर अपोलो अस्पताल आया करते थे।  उन्हें एक्मो मशीन पर रखा गया था। वहीं कई विदेशी डॉक्टर ऑनलाइन भी उनकी हालत पर ट्रीटमेंट की सलाह देते थे।

Latest Videos

इलाज के लिए परिवार ने बेच दी 50 एकड़ जमीन
बता दें कि करीब एक साल तक चले इलाज के दौरान उनके परिवार ने 50 एकड़ जमीन को बेच दिया था। क्योंकि रोजाना उनके इलाज पर 3 लाख रुपए खर्च होते थे। बस सभी यही चहाते थे कि किसी तरह वह ठीक हो जाएं। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी जान नहीं बच सकी। धर्मजय सिंह के पास 100 एकड़ से ज्यादा जमीन थी। घर लोग चाहते थे कि अगर वह जिंदा नहीं रहेंग तो यह जमीन किस काम की।

एमपी सरकार कर चुकी थी उनको सम्मानित
धर्मजय सिंह रीवा ही नहीं प्रदेश और देश के जाने-माने किसान थे। धर्मजय सिंह ने स्ट्राबेरी और गुलाब की खेती को​ विंध्य में विशिष्ट पहचान दिलाई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 26 जनवरी 2021 को उन्हें सम्मानित किया था। वह खेती के साथ-सासथ समाज सेवा के लिए भी जाने जाते थे। इतना ही नहीं वो कोरोना काल में लोगों की सेवा करते समय संक्रमित हुए थे।

भाई ने बताई दुखद कहानी
धर्मजय के बड़े भाई प्रदीप सिंह ने उनके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हालात में लगातार सुधार हो रहा था। लेकिन एक सप्ताह पहले अचानक उनका बीपी लो गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर दिया। इस दौरान उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया था, जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। एक समय वो पूरी तरह से ठीक हो गए थे, लेकिन अब वह दुनिया को अलविदा कह गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts