117 साल की दादी अम्मा भरती हैं टैक्स, पति 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में हुए थे शामिल

आजकल की जीवनशैली में औसत आयु 65-70 रह गई है। लेकिन कहावत है कि पुराने जमाने के लोग अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखते थे। प्रदूषण नहीं था..दिनचर्या अच्छी थी, इसलिए ज्यादा जीते थे। खैर, यहां बात 117 साल की इन दादी अम्मा की हो रही है। ये दुनिया की सबसे उम्रदराज टैक्स पेयर बन सकती हैं। आयकर विभाग ऐसा दावा कर रहा है। दादी अम्मा सालाना 6 लाख रुपए की आय शो करती हैं।

सागर, मध्य प्रदेश. दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है, जो टैक्स चोरी करने के नए-नए पैंतरे आजमाते हैं। लेकिन इन अम्माजी से मिलिए। जिले के बीना की रहने वालीं अम्माजी को दुनिया की सबसे उम्रदराज पैन कार्ड होल्डर माना जा रहा है। इनकी उम्र है 117 साल। भारतीय आयकर विभाग इन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज टैक्स पेयर बता रहा है। उम्मीद है कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी करके इन्हें यह गौरव सम्मान सहित प्रदान किया जाएगा। आजकल की जीवनशैली में औसत आयु 65-70 रह गई है। लेकिन कहावत है कि पुराने जमाने के लोग अपने खान-पान का पूरा ध्यान रखते थे। प्रदूषण नहीं था..दिनचर्या अच्छी थी, इसलिए ज्यादा जीते थे। खैर, यहां बात गिरिजा देवी तिवारी की हो रही है। दादी अम्मा सालाना 6 लाख रुपए की आय शो करती हैं। गिरिजादेवी को अपने दिवंगत पति सिद्धनाथ तिवारी की पेंशन मिलती है। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी।


कोरोना के कारण टल गया कार्यक्रम...

Latest Videos

गिरिजा देवी की जन्मतिथि पैनकार्ड में 1903 लिखी हुई है। आयकर विभाग उन्हें सम्मानित करने भोपाल बुलाने वाला था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विभाग को अपना 160 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। गिरिजा देवी के पति सिद्धनाथ 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल हुए थे। उन्होंने 1971 में कांग्रेस के टिकिट पर बीना से चुनाव लड़ा था। गिरिजा देवी के पति का निधन 1985 में हो गया था। गिरिजादेवी के 4 बेटों में से 2 भी नहीं रहे। इनका एक बेटा 75 वर्षीय घनश्याम तिवारी पीडब्ल्यूडी से बतौर इंजीनियर रिटायर हुए हैं। वहीं, सबसे छोटा बेटा राजेंद्र तिवारी एमबीबीएस डॉक्टर है। 


हाल में वेबिनार से प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर एके चौहान ने गिरिजा देवी का हालचाल जाना। वहीं, बीना के आईटीओ हिमांशु गुप्ता उन्हें सम्मानित करने खुद घर पहुंचे। प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर ने कहा कि वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से संपर्क करके इस दिशा में आगे कदम उठाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts