शिवपुरी जिले में एक और तेंदुए की मौत,नेशनल पार्क से गुजरने वाले हाइवे की वाहन की चपेट में आया

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक नर तेंदुए की मौत हो गई है। यह हादसा शनिवार 2 जुलाई की सुबह हुआ जब तेंदुआ सड़क पार कर रहा था, तब किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 3:01 PM IST

शिवपुरी ( shivpuri).मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सतंदवाड़ा वन क्षेत्र में शनिवार को एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ। यहां पर फोर लेन की सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने 10 वर्षीय तेंदुए को कुचल दिया। इससे जंगली जानवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को दी। मोके पर पहुंची  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही मामले की जांच करने में लग गई है। तेंदुए को टक्कर मारने के बाद वाहन मौके से फरार हो गया है। मामला सुभाष पुरा थाना अंतर्गत नयागांव ग्वालियर-शिवपुरी फोरलेन हाईवे का है।

नेशनल पार्क से होकर निकला है हाइवे, इससे वन्यजीव होते है हादसे का शिकार
दरअसल यह जो ग्वालियर- शिवपुरी फोरलेन हाइवे बनाया गया है, वह माधव नेशनल पार्क से ही होकर जाता  है। इस नेशनल पार्क में करीब 50 से ज्यादा तेंदुए है। जो कभी कभी शिकार की तलाश में पार्क की सीमा से बाहर निकल कर मुख्य सड़क आते है, जिस कारण ये ऐसे हादसों का शिकार हो जाते है। इसके साथ ही यहां पर इस पार्क के टाइगर सफारी बनाने का काम चल रहा है। इससे कारण भी विभाग अभी बाकी कामों में लापरवाही दिखा रहा है, जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे है।

हादसे रोकने के लिए लगेगे साइन बोर्ड
इस हादसे के बाद  सतनबाड़ा रेंज और वन विभाग सक्रिय हुआ है। नेशनल पार्क के सब डिवीजनल अधिकारी अनिल सोनी ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे हादसों से वन्यजीवों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे है। इनसे ऐसी घटनाओं में कमी आएगी, और इनको पूरी तरह से कंट्रोल किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि ऐसे सभी रास्तों को मार्क किया जा रहा है जहां से पार्क में रहने वाले वन्यजीव निकलते हैं वहां पर साइन बोर्ड लगाने के साथ हाइवे से जाने वाले वाहनों की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए स्पीड ब्रेकर भी लगाए जाएंगे। गाड़ियों की स्पीड कम होने से वन्यजीवों के बचने के चांस बढ़ जाएगे।

टोल पर लगे सीसीटीवी की करेंगे जांच
वहीं शनिवार के दिन हादसे में मृत तेंदुए की मौत किस वाहन से हुई है, इसकी जांच के लिए सतनवाड़ा रेंज के रेंजर इंदर सिंह धाकड़ ने कहा कि वन विभाग इस मामले की जांच में लगा हुआ है। इसके साथ ही टोल नाकों में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है ताकि आरोपी वाहन और उसके चालक को पकड़ा जा सके। तथा आगे की कार्यवाही की जा सके।

आपकों बता दे कि तेंदुए की इस तरह सड़क हादसे में मौत का यह पहला मामला नहीं है इसके कुछ महीने पहले भी इसी नेशनल पार्क के खूबत घाटी के पास भी एक तेंदुए की  गाड़ी से एक्सीडेंट होने के कारण जान चली गई थी। शनिवार यह घटना यहां इस तरह का दूसरा मामला है। अब प्रशासन इसमें जांच करने में लगा है।

यह भी पढ़े- प्यार में इस कदर पागल हुई महिला, 2 बच्चों को छोड़ बॉयफ्रेंड संग भागी, बिलखते मासूमों को पिता ने भी नहीं रखा

Share this article
click me!