पीड़िता ने बताया कि उसे आए दिन ससुराल में प्रताड़ित किया जाता है। देवर और जेठ अश्लील हरकतें करते हैं। कई बार इसका विरोध किया। पति-सास को बताया तो उन्होंने उल्टा मेरे साथ ही मारपीट की और उनका साथ दिया।
शिवपुरी : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में एक युवती ने अपनी सास, जेठ, देवर और पति के खिलाफ शिकायत की है। युवती का आरोप है कि उसका जेठ और देवर उसके साथ संबंध बनाना चाहते थे लेकिन जब उसने इससे इनकार कर दिया तो उसकी सास और पति ने उसके साथ मारपीट की और फिर घर से निकाल दिया। उसने पुलिस को बताया कि जेठ ने पेट पर लात मारी, जिससे दो महीने का गर्भ गिर गया। पीड़िता ने पहले महिला थाने में शिकायत की लेकिन जब उसे लगा कि सुनवाई नहीं हो रही तो वह सोमवार क एसपी ऑफिस पहुंच गई और आपबीती बताई।
एक साल पहले हुई थी शादी
मुरैना की रहने वाली पीड़ित युवती सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टोंगरा रोड के पास रहती है। पांच मई 2021 को उसकी शादी यहीं के एक युवक से हुई थी। ससुराल वालों की मांग पर पिता ने अच्छा खासा दहेज दिया था। शादी के बाद भी लगातार डिमांड होती रही और पिता भी हर बार उनकी मांग को पूरा करते रहे। अब ससुराल वाले पांच लाख रुपए मांग रहे हैं। इसी को लेकर वे प्रताड़ित करते हैं।
रिलेशन बनाने से मना किया तो घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि उसका पति चार भाई है। दो बड़े और एक छोटा भाई है। उन सभी की शादी नहीं हुई है। पति, साल और देवर-जेठ सब मिलकर उसके साथ मारपीट करते, प्रताड़ित करते। उसने आरोप लगाया कि देवर और जेठ उसके साथ रिलेशन बनाना चाहते थे। जब भी मौका मिलता वे अश्लील हरकतें करती। जब मैंने इसकी शिकायत पति और साल से की तो उन्होंने कुछ नहीं बोला।
पेट में लात मार गर्भ गिराया
पीड़ित युवती ने बताया कि देवर और पति नशा करते हैं। इसीलिए उनकी शादी नहीं हो पा रही है और वे मेरे साथ अश्लील हरकतें करते और छेड़खानी करते हैं। जब मैंने उनकी हरकतों के बारें में पति और सास से कहा तो उन्होंने मेरी ही पिटाई की। पीड़िता ने बताया कि उसके जेठ ने उसके पेट पर लात मार दी, जिससे उसका दो महीने का गर्भ गिर गया।
इसे भी पढ़ें
पति की शर्मनाक करतूत में मर गई पत्नी, कोयले से दीवार पर लिखा-बेटा अदालत में बनेगा गवाह और पिता को दिलाएगा सजा
ग्वालियर में 16 वर्षीय लड़की से होटल में रेप, एक दोस्त ने किया Live स्ट्रीमिंग-सबकुछ सोशल मीडिया पर डाला