तीन राज्यों को जोड़ने वाले 404 KM हाइवे को मंजूरी, जानिए नवरात्रि के दिशा-निर्देश... CM शिवराज ने दी बड़ी छूट

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) चंबल एक्सप्रेस वे (अटल प्रगति पथ) परियोजना के निर्माण के लिए निजी भूमि का अधिग्रहण (Private Land Acquisition) करेगी। जिन किसानों की भूमि परियोजना के लिए ली जाएगी, उन्हें इसके बदले में दोगुनी राशि की शासकीय भूमि दी जाएगी। परियोजना के लिए एक हजार 300 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में भूमि की अदला-बदली करने के प्रस्ताव को अनुमति दी गई।

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नवरात्रि (Navratri) से पहले कैबिनेट बैठक (Cabinet Meetting) में बड़े निर्णय (Big Decisions) लिए गए। इसमें 404 किलोमीटर लंबा अटल प्रगति पथ (Atal Pragti path) को मंजूरी दी गई। ये हाइवे (Highway) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajsathan) को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से जोड़ेगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने गरबा खेलने की इजाजत (Permission to Garba) दे दी है। कॉलोनी के अंदर लोग गरबा खेल सकते हैं। वहीं, धार्मिक स्थलों में एक बार में अब पांच लोग पूजा कर सकेंगे। पहले चार लोगों को अनुमति का आदेश था। रात 10 बजे तक डीजे बजा सकेंगे।

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने कोचिंग क्लास 100% क्षमता के साथ खोलने पर मुहर लगा दी। इसके अलावा, अब स्टेडियम भी 100% क्षमता से खुलेंगे। हालांकि सिनेमा हॉल में अभी भी 50% की क्षमता से खोले जाएंगे। शादी में 200 से 300 लोग शामिल हो सकेंगे। स्टेडियम 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। अंतिम संस्कार में 200 लोग शामिल हो सकेंगे।

Latest Videos

चंबल एक्सप्रेस-वे से प्रभावित किसानों को दोगुनी जमीन मिलेगी
कैबिनेट बैठक में अटल प्रगति पथ की लंबाई 404 किलोमीटर करने का प्रस्ताव पास हुआ है। यह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान को जोड़ेगा। चंबल के किनारे से होकर आएगा। अटल प्रगति पथ के निर्माण के लिए राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण के बदले प्रभावित किसानों को दोगुनी जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। सरकार का कहना था कि ये सड़क औद्योगिक क्षेत्र में क्रांति लाएगी। इससे रोजगार के साधन भी उत्पन्न होंगे। केंद्र सरकार ने इस ग्रीन फील्ड चंबल एक्सप्रेस वे को भारतमाला परियोजना में शामिल किया है। चंबल एक्सप्रेस-वे (अटल प्रोग्रेस-वे) का निर्माण तेज गति से कराने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

ये प्रस्ताव भी पास किए गए...

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'