रक्षाबंधन से पहले CM शिवराज ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 34% मिलेगा महंगाई भत्ता

Published : Aug 01, 2022, 01:55 PM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 06:46 PM IST
 रक्षाबंधन से पहले CM शिवराज ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, 34% मिलेगा महंगाई भत्ता

सार

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी महंगाई भत्ता कर दिया है। जिसे अगले महीने से लागू कर दिया जाएगा।

भोपाल. मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तोहफा देते हुए बड़ा ऐलान किया है। जिससे साढ़े चार लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और करीब साढ़े तीन लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा होगा। सीएम ने खुशखबरी देते हुए कहा- सरकार ने महंगाई भत्ता 3% बढ़ाने का फैसला किया है। इसे 31% से बढ़ाकर 34% किया जाएगा। 

सावन के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए दी खुशखबरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को सावन के तीसरे सोमवार की बधाई देते हुए कहा-अभी मध्यप्रदेश के हमारे शासकीय सेवकों को 31% महंगाई भत्ता मिलता है। 11% हमने पिछली बार एक साथ बढ़ाया था, लेकिन आज हम फैसला कर रहे हैं कि अब 34% महंगाई भत्ता मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों को देंगे।

जानिए कर्मचारियों के कब से मिलेगा इसका फायदा
बता दें कि सीएम ने कहा-यह बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता  वाला फैसला अगस्त माह के वेतन, जिसका भुगतान सितंबर में होगा, उससे हम लागू कर रहे हैं। शासन के ऊपर लगभग 625 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आयेगा, लेकिन साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारी भाई-बहनों को इसका लाभ मिलेगा, इसलिए उनकी बेहतरी के लिए हमने यह फैसला किया है। शुभकामनाएं!

5 महीने पहले बढ़या था महंगाई भत्ता
मध्य प्रदेश सरकार ने 5 महीने में दूसरी बार महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले उन्होंने अपने जन्मदिन पर 5 मार्च पर महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 31% कर दिया था। वहीं राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता पिछले साल अक्टूबर 2021 में बढ़ाया था। जो 12 से 8 फीसदी बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया था। 

यह भी पढ़ें-युवा महापंचायत में बोले CM शिवराज- 'मां तुझे प्रणाम स्कीम से अंतरराष्ट्रीय सीमाओ पर जवानों के बीच जाएंगे युवा'
 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं