दिल दहलाने वाला क्राइम, एक दिन की बच्ची पर हैवान ने किए चाकू से 6 वार, जीते-जी मर गई बेटी

मध्य प्रदेश के शाजापुर में मासूम बच्ची पर बेरहमी से वार करने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

इंदौर, मध्य प्रदेश. एक दिन की यह बच्ची क्या किसी का विरोध कर पाती? हमलावर ने चाकू जैसी किसी धारदार चीज से बच्ची पर एक नहीं, 6 वार किए। उसकी गर्दन, छाती और पेट पर घाव किए। पेट में इतना गहरा घाव था कि आंत तक फट गई थी। बच्ची के मां-बाप शाजापुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बच्ची को शाजापुर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहीं से बुधवार शाम उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया था। यह मासूम इतने गहरे जख्म नहीं सह सकी और गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। बच्ची पर हमला किसने और क्यों किया...उसके मां-बाप इससे अनभिज्ञता जता रहे हैं।

11 फरवरी को दुनिया में आई थी बच्ची...
बच्ची को एमवाय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद पीडियाट्रिक आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर भी मासूम की हालत देखकर भावुक हो उठे थे। उन्होंने बच्ची को बचाने कोई कसर नहीं छोड़ी, पर उसे बचा नहीं सके। बच्ची का जन्म 11 फरवरी को हुआ था। बताते हैं कि बच्ची पर अगले दिन हमला किया गया। 

Latest Videos

माता-पिता अनजान..
एक दिन की बच्ची को इतनी बेरहमी से कौन मार सकता है? पुलिस के लिए यह पहेली बना हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जिसने भी यह हैवानियत की है, वो जल्द पकड़ा जाएगा। उधर, मां-बाप तर्क दे रहे है कि जब हॉस्पिटल से बच्ची को डिस्चार्ज किया गया, तब वो एकदम ठीक थी। यह किसने किया, उन्हें नहीं मालूम। एमवाय हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक प्रमुख डॉ. बृजेश लाहोटी ने बताया कि बच्ची के मां-बाप यही रट लगाए रहे कि उसे अपने-आप घाव हुए..लेकिन इतने गहरे घाव अपने आप नहीं हो सकते। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina