दिल दहलाने वाला क्राइम, एक दिन की बच्ची पर हैवान ने किए चाकू से 6 वार, जीते-जी मर गई बेटी

Published : Feb 14, 2020, 02:14 PM ISTUpdated : Feb 14, 2020, 02:19 PM IST
दिल दहलाने वाला क्राइम, एक दिन की बच्ची पर हैवान ने किए चाकू से 6 वार, जीते-जी मर गई बेटी

सार

मध्य प्रदेश के शाजापुर में मासूम बच्ची पर बेरहमी से वार करने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची ने इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

इंदौर, मध्य प्रदेश. एक दिन की यह बच्ची क्या किसी का विरोध कर पाती? हमलावर ने चाकू जैसी किसी धारदार चीज से बच्ची पर एक नहीं, 6 वार किए। उसकी गर्दन, छाती और पेट पर घाव किए। पेट में इतना गहरा घाव था कि आंत तक फट गई थी। बच्ची के मां-बाप शाजापुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बच्ची को शाजापुर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहीं से बुधवार शाम उसे इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया गया था। यह मासूम इतने गहरे जख्म नहीं सह सकी और गुरुवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। बच्ची पर हमला किसने और क्यों किया...उसके मां-बाप इससे अनभिज्ञता जता रहे हैं।

11 फरवरी को दुनिया में आई थी बच्ची...
बच्ची को एमवाय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद पीडियाट्रिक आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया था। डॉक्टर भी मासूम की हालत देखकर भावुक हो उठे थे। उन्होंने बच्ची को बचाने कोई कसर नहीं छोड़ी, पर उसे बचा नहीं सके। बच्ची का जन्म 11 फरवरी को हुआ था। बताते हैं कि बच्ची पर अगले दिन हमला किया गया। 

माता-पिता अनजान..
एक दिन की बच्ची को इतनी बेरहमी से कौन मार सकता है? पुलिस के लिए यह पहेली बना हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जिसने भी यह हैवानियत की है, वो जल्द पकड़ा जाएगा। उधर, मां-बाप तर्क दे रहे है कि जब हॉस्पिटल से बच्ची को डिस्चार्ज किया गया, तब वो एकदम ठीक थी। यह किसने किया, उन्हें नहीं मालूम। एमवाय हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक प्रमुख डॉ. बृजेश लाहोटी ने बताया कि बच्ची के मां-बाप यही रट लगाए रहे कि उसे अपने-आप घाव हुए..लेकिन इतने गहरे घाव अपने आप नहीं हो सकते। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: भोपाल में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, 18 के बाद और सताएगी सर्दी
भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच