पड़ोसिनों को देखकर पति अपनी पत्नी को छेड़ता था, बड़ी हॉट दिखती है ये..और एक दिन फिर..

मध्य प्रदेश के इंदौर में लंबे समय से अपने पति से परेशान महिला ने आखिरकार अपने NRI पति सहित ससुरालपक्ष के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2020 7:31 AM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश. शादी के 4 साल बाद आखिरकार एक महिला का सब्र जवाब दे गया और वो पति सहित सास-ससुर और जेठ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पुलिस में जा पहुंची। महिला का आरोप है कि उसके ससुरालवाले सिर्फ दहेज के लिए परेशान नहीं करते थे, बल्कि पति पड़ोसिनों के साथ फ्लर्ट भी करता था। वो पत्नी को चिढ़ाते हुए पड़ोसिनों पर फब्तियां कसता था। पत्नी ने कहा कि वो उसके सामने पड़ोसिनों को देखकर कहता था कि ये बड़ी हॉट है। महिला नॉनवेज नहीं खाती, बावजूद पति उस पर खाने के लिए दबाव डालता था।

7 फेरों के वक्त से परेशान कर रहा पति..
महिला थाना पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि ससुरालवाले उससे 50 लाख रुपए नगद और मर्सिडीज कार की मांग करते आ रहे हैं। उसका पति NRI है। वो फीनिक्स(यूएस) में एक नामी कंपनी में जॉब करता है। पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद मंगलवार को केस रजिस्टर्ड कर लिया।

Latest Videos

पुलिस के मुताबिक पीड़िता प्रगति स्कीम-74 विजयनगर में रहती है। उसकी ससुराल कोलकाता में है। कुछ समय से वो अपने मायके में रह रही है। पुलिस ने उसके पति विक्रम डे, ससुर दिलीप कुमार डे, सास राधा डे और जेठ अंकुर डे निवासी दशाद्रोन राजरहत कोलकाता के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। प्रगति और विक्रम की दिसंबर 2016 में  शादी हुई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके परिजनों ने इस शादी पर 25 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन 7 फेरों के वक्त ही ससुरालवालों ने 50 लाख रुपए नगद देने की मांग रख दी थी। उसके परिजनें ने तब 15 लाख रुपए दे दिए थे। लेकिन कोलकाता ससुराल पहुंचते ही उसे परेशान किया जाने लगा। पीड़िता को भूखा-प्यासा कमरे में बंद कर दिया जाता था। इसके बाद उसे अकेले ही फीनिक्स भेज दिया गया। 2017 में वो कोलकाता लौटी। तब उसे धमकाया गया कि अगर 50 लाख रुपए नहीं दिए गए, तो विक्रम की दूसरी शादी करा देंगे। दिसंबर 2018 को विक्रम इंदौर आया और उसे धमकाया। इसके बाद 24 दिसंबर, 2018 को वो अकेले यूएस चला गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut