
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला मामला सामने आया है। जहां युवक इस कदर हैवान निकला कि जिस लड़की से रक्षाबंधन पर राखी बंधवाकर बहन बनाया था, अब उसके ही साथ रेप कर दिया। इतना ही नहीं किसी को बताने या मुंह खोलने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में शादी का झांसा देने लगा और अनगिनत बार दरिंदगी की को अंजाम दिया।
रेप के बाद पत्नी बनाने का किया वादा
दरअसल, यह चौंकाने वाली घटना भोपाल के रातीबढ़ इलाके की है, जहां डेढ़ साल पहले यहां के रहने वाले एक युवक ने सबसे पहले लड़की के साथ रेप किया था। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और यह सिलसिला तब से से लेकर अब तक चलता रहा। हालांकि बीच में पीड़िता ने विरोध किया तो उससे शादी करने का वादा किया। लेकिन यह सिर्फ झांसा ही था, जिसके नाम पर वह आए दिन रेप करता रहा। जब कभी पीड़िता शादी करने का बोलती तो जान से मरने की धमकी देने लगता। लेकिन अब पीड़िता ने हिम्मत करके पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
महिला की हो चुकी हैं दो शादियां
मामले की जांच कर रहे रातीबढ़ पुलिस थाने के जांच अधिकारी सलोनी सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत के जरिए अपनी डेढ़ से दो साल पुरानी कहानी बयां की है। महिला की शादीशुदा है, लेकिन बीमारे के कारण से दो साल पहले पति की मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने दूसरी शादी की, लेकिन उससे भी अलग हो गई। इसी दौरान वह पड़ोस में रहने वाले एक युवक के संपर्क में आई और उससे दोस्ती हो गई। युवक ने महिला को अपनी बहन बना लिया और रक्षाबंधन पर उससे राखी तक बंधवाई। महिला से उसका पारिवारिक रिश्ता हो गया, जिसके चलते वह आए दिन घर आने लगा।
एक बार रेप किया तो डेढ़ साल तक चला सिलसिला
अगस्त 2021 में जब पीड़िता घर पर अकेली थी, तो युवक उससे मिलने गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की और बदनाम करने की धमकी दी। फिर कुछ दिनों बाद शादी का वादा करके बार-बार दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। जब महिला ने शादी का दबाव मनाया तो वह मुकर गया और उससे मिलना-जुलना बंद कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।