ग्वालियर में दोस्त ने अपने ही जिगरी यार का कर दिया मर्डर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Published : Oct 31, 2022, 06:39 PM ISTUpdated : Oct 31, 2022, 06:47 PM IST
 ग्वालियर में दोस्त ने अपने ही जिगरी यार का कर दिया मर्डर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां दोस्त ने अपने ही जिगरी और बचपन के यार का मर्डर कर दिया। आरोपी ने मृतक को बीच खाने से बाहर बुलाया और उसके सीने पर गोली मार दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच 


ग्वालियर, कहते हैं दोस्ती एक ऐसा रिश्ता जिसमें लोग वक्त आने पर अपने फ्रेंड के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर  से इस रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दोस्त ने अपने ही जिगरी और बचपन के यार का मर्डर कर दिया। आरोपी ने मृतक को बीच खाने से बाहर बुलाया और उसके सीने पर गोली मार दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मौत से पहले पत्नी के साथ खा रहा था खाना
दरअसल, यह चौंकाने वाली वारदात ग्वालियर  के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां रविवार देर रात शिव कॉलोनी में रहने वाले विकास यादव (25) की हत्या कर दी गई। विकास रात 11 बजे अपनी पत्नी अलका के साथ खाना खा रहा था। तभी उसके दोस्त  मंतोष उर्फ बृजेश झा  का बार-बार कॉल आ रहा था। लेकिन पत्नी ने खाना खाने के बाद उठाने को कहा। बाद में बात होने के बाद वो मंतोष से मिलने के लिए घर के बाहर गया। इस दौरान विकास और मंतोष के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान मंतोष ने कट्‌टा निकालकर फायर कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।

सुबह से लेकर शाम तक 30 से 40 बार कॉल किए थे 
पुलिस जांच में सामने आया है कि विकास और मंतोष बहुत पुराने जिगरी दोस्त थे। हर समय दोनों साथ रहते थे। कुछ महीने पहले विकास ने मंतोष से साढ़े आठ हजार रुपए उधार लिए थे। मंतोष के कई बार मांगने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा रहा था। इससे पहले भी कई बार पैसों को लेकर दोनों में झड़प हो चुकी थी। लेकिन रविवार देर रात दोनों में विवाद इनता बढ़ गया कि मंतोष ने विकास को गोली मार दी। ग्वालियर पुलिस ने बताया कि आरोपी सुबह से लेकर शाम तक 30 से 40 बार कॉल किए थे लेकिन, रिसीव नहीं किए गए। इसके बाद वह रात को घर पहुंचा और मृतक को बाहर बुलाया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी