ग्वालियर में दोस्त ने अपने ही जिगरी यार का कर दिया मर्डर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां दोस्त ने अपने ही जिगरी और बचपन के यार का मर्डर कर दिया। आरोपी ने मृतक को बीच खाने से बाहर बुलाया और उसके सीने पर गोली मार दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच 


ग्वालियर, कहते हैं दोस्ती एक ऐसा रिश्ता जिसमें लोग वक्त आने पर अपने फ्रेंड के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर  से इस रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां दोस्त ने अपने ही जिगरी और बचपन के यार का मर्डर कर दिया। आरोपी ने मृतक को बीच खाने से बाहर बुलाया और उसके सीने पर गोली मार दी। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

मौत से पहले पत्नी के साथ खा रहा था खाना
दरअसल, यह चौंकाने वाली वारदात ग्वालियर  के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां रविवार देर रात शिव कॉलोनी में रहने वाले विकास यादव (25) की हत्या कर दी गई। विकास रात 11 बजे अपनी पत्नी अलका के साथ खाना खा रहा था। तभी उसके दोस्त  मंतोष उर्फ बृजेश झा  का बार-बार कॉल आ रहा था। लेकिन पत्नी ने खाना खाने के बाद उठाने को कहा। बाद में बात होने के बाद वो मंतोष से मिलने के लिए घर के बाहर गया। इस दौरान विकास और मंतोष के बीच कहासुनी हुई। इसी दौरान मंतोष ने कट्‌टा निकालकर फायर कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।

Latest Videos

सुबह से लेकर शाम तक 30 से 40 बार कॉल किए थे 
पुलिस जांच में सामने आया है कि विकास और मंतोष बहुत पुराने जिगरी दोस्त थे। हर समय दोनों साथ रहते थे। कुछ महीने पहले विकास ने मंतोष से साढ़े आठ हजार रुपए उधार लिए थे। मंतोष के कई बार मांगने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा रहा था। इससे पहले भी कई बार पैसों को लेकर दोनों में झड़प हो चुकी थी। लेकिन रविवार देर रात दोनों में विवाद इनता बढ़ गया कि मंतोष ने विकास को गोली मार दी। ग्वालियर पुलिस ने बताया कि आरोपी सुबह से लेकर शाम तक 30 से 40 बार कॉल किए थे लेकिन, रिसीव नहीं किए गए। इसके बाद वह रात को घर पहुंचा और मृतक को बाहर बुलाया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi