भोपाल की दर्दनाक घटना: गर्लफ्रेंड के घर के सामने बॉयफ्रेंड ने खुद को जिंदा जलाया, चीखता रहा प्रेमिका का नाम

Published : May 01, 2022, 07:45 PM IST
भोपाल की दर्दनाक घटना: गर्लफ्रेंड के घर के सामने बॉयफ्रेंड ने खुद को जिंदा जलाया, चीखता रहा प्रेमिका का नाम

सार

राजधानी भोपाल से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक सनकी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की चौखट के सामने खुद को जिंदा जलाकर मौत के गले लगा लिया। प्रेमिका का नाम लेकर चीखता रहा, लेकिन कोई बाहर नहीं आया।

भोपाल, कहते हैं प्यार में कुछ सिरफिरे आशिक ऐसे भी होते हैं जो जरा सी बात पर खुद को मौत के हवाले कर देते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भी एक ऐसा ही दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमी ने गर्लफ्रेंड के घर के सामने खुद को जिंदा जला लिया। आग में वह इतनी बुरी तरह झुलसा की उसकी तड़प-तड़ककर मौत हो गई। वजह यह थी कि दो दिन पहले उसकी प्रेमिका उसे छोड़कर चली गई थी।

मौत से पहले गर्लफ्रेंड का नाम लेकर चीखता रहा
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की है। जहां शनिवार सुबह विश्वकर्मा (22) नाम का युवक अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए उसके घर पहुंचा था। लेकिन यहां बाहर से उसे दरवाजा बंद मिला। इसके बाद बीच सड़क पर वह उसका नाम लेकर चीखता रहा। जब कोई नहीं आया तो उसने घर के बाहर ही खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस ने उसका शव बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पहले भी दो बार कर चुका था सुसाइड की कोशिश
पुलिस की जांच में सामने आया है कि नीरज छोला मंदिर इलाके में रहता था। वह ऑटो ड्राइवर का काम करता था। नीरज जहांगीराबाद इलाके में रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। पिछले तीन साल से दोनों लिव इन में भी रह रहे थे। मृतक नशे का आदि था, वह पहले की कई बार  ऐसी हरकतें कर चुका था। दोनों के बाद जब कभी विवाद होता तो मरने की धमकी देता था। इतना ही नहीं दो बार वह अपनी हाथ की नसें तक काट चुका था। इसी बात से नाराज होकर युवती उसे छोड़कर अपने पिता के घर चली गई थी।

गर्लफ्रेंड उससे मिलने निकली और प्रेमी की मौत
बताया जाता है कि जिस वक्त युवक ने खुद को आग के हवाले किया उस वक्त युवती घर पर नहीं थी। वह कुछ वक्त पहले ही  नीरज से मिलने के लिए घर से निकली थी। लेकिन जैसे ही उसे इस घटना के बारे में पता चला तो वह  तुरंत लौटी। जिसके बाद उसे आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। लेकिन शाम की उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी