
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाला सनसनीखेज क्राइम सामने आया है। जहां एक सगी बुआ ने अपने ही 10 साल के भतीजे की जान लेनी चाहिए। महिला ने मासूम बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ 20 वार किए। हाथ-पैर से लेकर पूरा शरीर चाकुओं से छलनी कर दिया। पड़ोसियों ने बच्चे को बचाकर आनन-फानन में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत खतरे में है। बता दें कि युवती ने यह कदम अपने भाई की नारजगी की वजह से उठाया है।
भाई का बदला भतीजे से लिया
दरअसल, यह शॉकिंग क्राइम भोपाल के हनुमानगंज इलाके का है। जहां आशमा नाम की महिला ने शनिवार शाम अपने भतीजे अहान अली पर चाकू लेकर टूट पड़ी। शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला की मां अनीसा बेगम की शनिवार तड़के बीमारी के चलते निधन हो गया था। इस बात की जाकरी उसने झांसी में रहने वाले भाई रौनक अली की दी। लेकिन रौनक ने इस बात को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और आशमा को तवज्जो नहीं दी। बस इसी बात से महिला बिफर गई और भाई का बदला भतीजे से ले लिया।
बुआ-भतीजे साथ रहते और अब बन गए दुश्मन
बता दें कि रौनक अली झांसी में रहकर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसकी मां अनीसा बेगम और बहन आशमा अली और सानिया हनुमानगंज इलाके में किराए के मकान में रहती हैं। इन्हीं के साथ रौनक का 10 साल का बेटा अहान अली, बेटी आइदा अली दादी और बुआ के साथ रहते हैं। लेकिन अनीसा की रात को मौत हो गई। जिसकी सूचना आरोपी महिला ने अपने भाई को दी थी।
सामने आई कुछ और ही कहानी
पुलिस ने फिलहाल बच्चे के बयान के आधार पर उसकी बुआ के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी आशमा की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शुरूआती जांच में यह भी सामने आया है कि रौनक की पत्नी शाइना अजान के समय सास को देखकर बददुआ करती थी। वह यही कहती थी जल्द से जल्द सास मर जाए। भाभी के इन तानों से आशमा दुखी रहती थी। ननद भाभी के बीच कई बार इसको लेकर झगड़ा भी हो चुका था। शायद इसी बात का बदला लेने के लिए महिला ने भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।