200 फीट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम की सलामती का उठे हाथ, आर्मी ने संभाला मोर्चा, धारा 144 लगाई

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बुधवार को खेलते हुए 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को तीन दिन बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। हालांकि रेस्क्यू अभियान में लगे आर्मी के जवानों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। बच्चे को सिलेंडर के जरिये ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट करके बच्चे की जिंदगी के लिए दुआ की है। शुक्रवार दोपहर तक बच्चे को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी थी। इस बीच प्रशासन ने रेस्क्यू बिना बाधा चले, इसलिए वहां धारा 144 लागू की है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2020 3:52 AM IST / Updated: Nov 06 2020, 02:44 PM IST

निवाड़ी, मध्य प्रदेश. जिले के सेतपुरा गांव में बुधवार को 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को शुक्रवार दोपहर तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। बता दें कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे 5 साल का प्रहलाद कुशवाह खेलते हुए अपने खेत के बोरवेल में गिर गया था। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस ने अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिर बबीना कैंट से आर्मी की टीम बुलाई गई। बच्चे के 60 फीट में फंसे होने की आशंका जताई गई है। बुधवार देर रात लखनऊ से भी एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी। हालांकि अब मशीनों से खुदाई बंद की दी गई है। इससे डर था कि कहीं मिट्टी धंसक न जाए। अब केवल हाथों के जरिये काम हो रहा है। इस बीच रेस्क्यू के दौरान भीड़ न जुटे, इसलिए कलेक्टर ने वहां धारा 144 लागू की है।

(बच्चे को ऑक्सीजन देने रखे सिलेंडर)

कलेक्टर-एसपी मौके पर
सूचना के बाद कलेक्टर आशीष भाग्व और एसपी वाहिनी सिंह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरु कराया। बबीना से आर्मी की 16 सदस्यीय टीम रेस्क्यू में शामिल है। इसके अलावा झांसी से 3 सदस्यीय नाइट विजन टीम और टीकमगढ़ से NDRF की 7 सदस्यीय टीम रेस्क्यू कर रही है। 
हालांकि काफी वक्त बीत जाने से अब बच्चे की ओर से कोई हरकत नहीं हो रही है। बच्चे की हरकतों पर नजर रखने बोरवेल में एक कैमरा डाला गया है। इसके फुटेज सिर्फ बच्चे के माता-पिता को दिखाए जा रहे हैं।

बच्चे के परिजनों को संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। पहले बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। परिजन उसे पुचकारते रहे। जैसे-जैसे समय गुजरता गया, बच्चे की आवाज धीमी पड़ती गई। जैसे-जैसे समय गुजरता जा रहा है, उम्मीदें कम होती जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-

फ्रांस के जरिये धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रचने वाले कांग्रेस MLA के अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

एक्ट्रेस को हुए पैरालिसिस अटैक ने सबकुछ बिकवाया, 2 साल से फिल्ममेकर पति रख रहा करवाचौथ का व्रत

साइकिल की जुगाड़ से निकाला किसान ने कई समस्याओं का 'हल'..जानेंगे नहीं इसकी खासियत

Share this article
click me!