पुलिस ने रोका, तो गुस्सा हो गए मिनिस्टर के भाई, पुलिस ने रोका..देखिए फिर क्या हुआ

यह हैं मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी। आरोप है कि इन्होंने सरेआम एक सब इंस्पेक्टर की पिटाई करा दी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 5:34 AM IST

इंदौर, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी अपनी दबंग शैली के लिए पहचाने जाते हैं। अब उनके भाई नाना भी इसी अंदाज में दिखाई दिए। आरोप है कि ट्रैफिक चेकिंग में रोके जाने पर मंगलवार रात उन्होंने एक सब इंस्पेक्टर की पिटाई करा दी। हालांकि मामला तूल पकड़ने पर पुलिसकर्मी अपनी बात से पीछे हट गया। वहीं मंत्री ने भी ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया।

एसआई FIR लिखवाने के लिए स्वतंत्र है...
मंगलवार रात ट्रांसपोर्ट नगर पर पुलिस ट्रैफिक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नाना पटवारी का एक सब इंस्पेक्टर से विवाद हुआ था। कहा जा रहा है कि एसआई ने यह घटना रोजनामचे में दर्ज की थी। हालांकि बाद में वो पीछे हट गया। एसआई का मेडिकल भी कराया गया था। उधर, बुधवार इस बारे में पूछने पर एसआई पीछे हट गए। वहीं मंत्री जीतू पटवारी ने ऐसी किसी घटना से इनकार करते हुए कहा एसआई रिपोर्ट लिखवाने के लिए स्वतंत्र है।


बगैर नंबर बाइक से जुड़ा है मामला...
एसआई प्रदीप यादव जूनी इंदौर थाने में पदस्थ हैं। उन्होंने बगैर नंबर प्लेट की बाइक से जाते एक युवक को रोका था। युवक उतरते ही उन्हें पटवारी की धौंस देने लगा। युवक ने अपने मोबाइल पर नाना पटवारी की एसआई से बात भी कराई। लेकिन एसआई ने बाइक छोड़ने से मना कर दिया। कुछ देर बाद ही नाना अपने कुछ साथियों के साथ वहां आ पहुंचे। इसके बाद एसआई से विवाद के बाद झूमझटकी कर दी। एसआई ने रोजनामचे में लिखा कि मेरे साथ लात-घूंसों से मारपीट की गई।

Share this article
click me!