मध्य प्रदेश से दर्दनाक खबर: पति ने पत्नी और बेटा-बेटी को नींद से जगाया, फिर सभी ने साथ मरने का किया फैसला

Published : Jul 30, 2022, 07:39 PM ISTUpdated : Jul 30, 2022, 07:44 PM IST
  मध्य प्रदेश से दर्दनाक खबर: पति ने पत्नी और बेटा-बेटी को नींद से जगाया, फिर सभी ने साथ मरने का किया फैसला

सार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां   पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिसमें दंपति की मौके पर मौत हो गई, वहीं बेटी की हालत गंभीर बनी हई है तो बेटा फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां युवक ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने का फैसला कर लिया। पति-पत्नी ने दो बच्चों के साथ मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। जिसमें दंपति की मौके पर मौत हो गई, वहीं बेटी की हालत गंभीर बनी हई है तो बेटा फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

सभी को नींद से जगाया और मौत को गले लगाने का किया फैसला
दरअसल, यह घटना छिंदवाड़ा शहर के बालाजी नगर की बताई जा रही है। जहां सुबह 5 बजे के करीब विनोद पाठक (72) ने अपनी पत्नी कंचन पाठक (60), बेटे प्रतीक पाठक और बेटी अपर्णा पाठक को नीद से उठाया। इसके बाद पूरे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की। इस सनसनीखेज खबर का पता चलाते इलाके में हडकंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और और परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस वजह से परेशान चल रहा था पूरा परिवार
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी, वह पिछले कुछ दिन से तंगी से गुजर-बसर कर रहे थे। परिवार के मुखिया विनोद पाठक कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड थे। बताया जाता है कि पाठक पर कर्जा भी हो गया था, जिसके चलते वह पिछले कुछ दिन से परेशान चल रहे थे। इसिलए शुरुआती जांच में घटना की मुख्य वजह आर्थिक दिक्कत ही बताई जा रही है।

भोपाल में MANIT स्टूडेंट का शव पेड़ लटका मिला
ऐसी ही एक क्राइम की खबर राजधानी भोपाल से सामने आई है। जहां मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र का शव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नजदीक पेड़ पर लटका मिला है। इस खबर का पता चलते ही कॉलेज कैंपस में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही साथ पढ़ाई करने वाले दोस्तों से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें-15 दिन की फ्रेंडशिप प्यार में बदली और 16वें दिन शादी भी हो गई, फिर आया ऐसा ट्विस्ट...पति पहुंच गया जेल

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं