स्कूल से बंक मार 120 KM दूर इंदौर पहुंची12वीं की 3 छात्राएं, तीनों ने किया सुसाइड-मौत से पहले बनाया Video


इंदौर में तीन नाबालिग सहेलियों ने मरने के लिए एक-एक करके सल्फास की गोलियां खा लीं। जिसमें से दो की मौत हो गई, जबकि तीसरी की हालत गंभरी बनी हुई है। तीनों आष्टा की रहने वाली थीं और स्कूल से बंक मारकर अपने एक दोस्त से मिलने इंदौर पहुंची थीं।

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां तीन नाबालिग सहेलियों ने सल्फास की गोलियां खा ली। जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों लड़कियां एक ही स्कूल और एक क्लास में पढ़ती थीं। वह स्कूल से बंक मारकर आष्टा से एक दोस्त से मिलने इंदौर पहुंची थीं। लेकिन जब लड़के ने मिलने से मना कर दिया तो यह खौफनाक कदम उठा लिया।

तीनों की मौत की अलग-अलग थी वजह
दरअसल, यह शॉकिंग घटना शुक्रवार शाम इंदौर  शहर के एप्पल हॉस्पिटल के पास एक गॉर्डन की है। जहां आष्टा के गायत्री मंदिर स्थित मॉर्डन स्कूल में पढ़ाई करती थीं। तीनों पलक (16), पूजा और आरती 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं। पलक अपने दोस्त रोहित से मिलने के लिए दोनों सहेलियों को लेकर इंदौर आई थी। वह सबसे पहले बस से तीन इमली चौराहे पर उतरीं और भंवरकुआं पहुंच गईं। इसके बाद उन्होंने रोहित को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। लेकिन रोहित ने आने से मना कर दिया तो पलक ने सल्फास की गोली खा ली। इसके बाद पूजा ने घर के टेंशन में गोली खा ली। फिर दोनों के इस कदम उठाने के बाद तीसरी दोस्त ने सोचा दोनों मर जाएंगी तो वह किसके लिए जिंदा रहेगी। आखिरी में आरती ने भी सुसाइड करने के लिए गोली खा ली।

Latest Videos

मौत से पहले तीनों सहेलियों ने बनाए वीडियो
वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रहे इंदौर के एडीसीपी प्रशांत चौबे ने बयाया कि यहां जहर खाने से दो नाबालिग लड़कियां पूजा और पलक की मौत हो गई, जबकि तीसरी लड़की आरती बाल-बाल बच गई। तीनों लड़कियां मूलरूप से सीहोर जिले की रहने वाली थीं। तीसरी लड़की के बयान लेने के बाद मामले का सही पता चल सकेगा। लेकिन इन लड़कियों के कुछ वीडियो सामने आई हैं। पता चला है कि उन्होंने दो वीडियो बनाए थे। एक स्कूल से निकलते वक्त, जबकि दूसरा वीडियो इंदौर में गोलिया दिखाते हुए बनाया था। जिसमे तीनों मस्ती-मजाक करती हुई दिखाई दे ही हैं। पुलिस ने कहा अब इन वीडियो की जांच की जा रही है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि मस्ती करने वाली तीनों सहेलियों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। सीसीटीवी और इनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
'क्या संभल में रातोरात आई बजरंगबली की मूर्ति?' Sambhal Shiv Mandir पर बोले Yogi Adityanath #Shorts
Delhi Election: अखिलेश यादव ने किया बड़ा ऐलान, केजरीवाल मिल गया बड़ा आश्वासन
क्यों इजराइल से खफा हो गए सऊदी अरब समेत कई मुस्लिम देश? । Israel Occupied Golan Heights । Netanyahu
'बदल देंगे नक्शा...' नेतन्याहू ने Donald Trump को किया फोन, जानें क्या हुई पूरी बातचीत । Netanyahu