
इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां तीन नाबालिग सहेलियों ने सल्फास की गोलियां खा ली। जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरी की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों लड़कियां एक ही स्कूल और एक क्लास में पढ़ती थीं। वह स्कूल से बंक मारकर आष्टा से एक दोस्त से मिलने इंदौर पहुंची थीं। लेकिन जब लड़के ने मिलने से मना कर दिया तो यह खौफनाक कदम उठा लिया।
तीनों की मौत की अलग-अलग थी वजह
दरअसल, यह शॉकिंग घटना शुक्रवार शाम इंदौर शहर के एप्पल हॉस्पिटल के पास एक गॉर्डन की है। जहां आष्टा के गायत्री मंदिर स्थित मॉर्डन स्कूल में पढ़ाई करती थीं। तीनों पलक (16), पूजा और आरती 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं। पलक अपने दोस्त रोहित से मिलने के लिए दोनों सहेलियों को लेकर इंदौर आई थी। वह सबसे पहले बस से तीन इमली चौराहे पर उतरीं और भंवरकुआं पहुंच गईं। इसके बाद उन्होंने रोहित को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। लेकिन रोहित ने आने से मना कर दिया तो पलक ने सल्फास की गोली खा ली। इसके बाद पूजा ने घर के टेंशन में गोली खा ली। फिर दोनों के इस कदम उठाने के बाद तीसरी दोस्त ने सोचा दोनों मर जाएंगी तो वह किसके लिए जिंदा रहेगी। आखिरी में आरती ने भी सुसाइड करने के लिए गोली खा ली।
मौत से पहले तीनों सहेलियों ने बनाए वीडियो
वहीं इस पूरे मामले की जांच कर रहे इंदौर के एडीसीपी प्रशांत चौबे ने बयाया कि यहां जहर खाने से दो नाबालिग लड़कियां पूजा और पलक की मौत हो गई, जबकि तीसरी लड़की आरती बाल-बाल बच गई। तीनों लड़कियां मूलरूप से सीहोर जिले की रहने वाली थीं। तीसरी लड़की के बयान लेने के बाद मामले का सही पता चल सकेगा। लेकिन इन लड़कियों के कुछ वीडियो सामने आई हैं। पता चला है कि उन्होंने दो वीडियो बनाए थे। एक स्कूल से निकलते वक्त, जबकि दूसरा वीडियो इंदौर में गोलिया दिखाते हुए बनाया था। जिसमे तीनों मस्ती-मजाक करती हुई दिखाई दे ही हैं। पुलिस ने कहा अब इन वीडियो की जांच की जा रही है। आखिर ऐसा क्या हुआ कि मस्ती करने वाली तीनों सहेलियों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। सीसीटीवी और इनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।