एक महिला को 71 लाख रुपए का पड़ा अपने प्रेमी का भेजा फोकट का गिफ्ट, जानिए प्रेमी ने कैसे खेला था प्यार का खेल

सोशल मीडिया पर दोस्ती करके गिफ्ट भेजने के बहाने लोगों को ठगने का गोरखधंधा जोर पकड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला यहां सामने आया है। यहां एक महिला के साथ 71 लाख रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2020 6:57 AM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. सोशल मीडिया पर दोस्ती करके किसी पर भी भरोसा करने से पहले 100 बार सोच लें। जब तक कि आप उसे पर्सनली न जानते हों, प्रोफेशनली न जानते हों..उसकी बातों में आने से पहले पड़ताल कर लें। यहां एक नाइजीरियन युवक ने भोपाल की एक युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। फिर प्यार का इजहार किया। इसके बाद कुछ गिफ्ट भेजने के बहाने 71 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने पार्सल डिलेवरी, कस्टम आदि चार्ज के बहाने युवती से अपने अलग-अलग 13 खातों में 71 लाख रुपए जमा करा लिए। हालांकि जब युवती को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ, तब उसने पुलिस में शिकायत की।

कीमती गिफ्ट के चक्कर में फंस गई युवती...
साइबर क्राइम ब्रांच के अनुसार आरोपी ने युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती करके प्यार का झांसा दिया था। युवती ने जब उसके खाते में पैसा जमा कर दिए, तो आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपी जोसेफ डायजो को ग्रेटर नोएडा थाना कासना गौतम बुद्ध नगर-उप्र से गिरफ्तार कर लिया।  इस गिरोह के मास्टर माइंड अबूह मारवलस को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। यह आरोपी दिल्ली में रहता था।

Latest Videos

शादीशुदा महिलाओं से करते थे संपर्क...
गिरोह विदेशी नागरिक बनकर शादीशुदा महिलाओं को अपने जाल में फंसाते थे। एक आरोपी महिला से कहता था कि वो उसके लिए कीमती गिफ्ट भेज रहा है। इसके बाद दूसरा आरोपी पार्सल डिलेवरी बॉय बनकर कहता है कि वो फलां एयरपोर्ट पर है। उसे कस्टम ऑफिसियल ने पकड़ लिया है। इसके एवज में वो पीड़ितों से अलग-अलग चार्जों के रूप में अपने खाते में मोटी रकम जमा करा लेते थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम