
भोपाल. राजधानी भोपल से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक 6 साल की मासूम बेटी पूरी रातभर अपनी मां से चिपककर रोती रही, वह बारी-बारी यही कहती रही कि मम्मी पास सुला लो बहुत डर लग रहा है। वहीं बच्ची से जब पिता ने प्यार से पूछा बेटा अपने पापा को तो बताओ? किस बात का डर लग रहा है। पिर बेटिया ने कहा पापा उसने मेरे साथ गंदा काम किया है। पढ़िए एक मासूम बेटी की दर्दभरी कहानी...
24 घंटे सिसकती रही मासूम, किसी को कुछ नहीं बताया
दरअसल, दो दिन पहले भोपाल के करोंद में रहने वाली 6 साल की बच्ची के साथ उसके ही कॉलोनी के रहने वाले एक 15 साल के लड़के ने छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसको मार डालेगा। मासूम एक पूरा दिन तक सिसकती रही, लेकिन डर के चलते किसी को कुछ नहीं बताया। शुक्रवार शाम बच्ची के पिता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मासूम मोबाइल पर खेल रही थी गेम और पहुंच गया वो
बच्ची ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वह अपने छत पर मोबाइल में गेम खेल रही थी। उसी दौरान पास में रहने वाला एक 15 साल का लड़का छत पर पहुंच गया। मासूम को जान से मारने की धमकी देकर अश्लील हरकतें करने लगा। मासूम को जब दर्द हुआ तो वह रोने लगी, लेकिन आरोपी कहने लगा कि चुप नहीं हुई तो जान से मार डालूंगा। मासूम सिसकती ही लेकिन 24 घंटे तक किसी को नहीं बताया। अब पुलिस ने मामला दर्ज कार जांच शुरू कर दी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।